राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने बुधवार को बुलाई सर्वदलीय बैठक - विधानसभा सर्वदलीय बैठक

राजस्थान में आगामी 28 नवंबर से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र से पहले विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है. बुधवार को आयोजित होने वाली बैठक में इस सत्र के दौरान होने वाली कामकाज की रूपरेख तैयार की जाएगी.

Assembly session news, सीपी जोशी न्यूज

By

Published : Nov 25, 2019, 7:45 PM IST

जयपुर. प्रदेश में आगामी 28 नवंबर से शुरू होने वाले विधानसभा के सत्र को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं. सत्र से पहले विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी ने 27 नवंबर को सर्वदलीय बैठक बुलाई है. यह बैठक विधानसभा परिसर बुधवार को शाम 4 बजे होगी. बैठक में सभी दलों के प्रतिनिधि शामिल होंगे और आगामी विधानसभा सत्र को लेकर इसमें विचार विमर्श किया जाएगा.

विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने बुधवार को बुलाई सर्वदलीय बैठक

सर्वदलीय बैठक के बाद विधानसभा परिसर में ही कार्य सलाहकार समिति की बैठक रखी गई है. डॉक्टर सीपी जोशी की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में 28 नवंबर से शुरू होने वाले विधानसभा के सत्र को लेकर कामकाज की रूपरेखा तय की जाएगी.

सीपी जोशी ने शुरू की है सर्वदलीय बैठक की परंपरा

मौजूदा स्पीकर डॉक्टर सीपी जोशी के कार्यकाल में ही राजस्थान विधानसभा में सर्वदलीय बैठक की परंपरा शुरू की गई है. पिछले विधानसभा सत्र के ठीक पहले जोशी ने ही इसकी शुरुआत की थी और अब इस सत्र के पहले भी यह बैठक बुलाकर इस परंपरा को जारी रखा गया है.

पढ़ें- मुख्यमंत्री गहलोत ने राज्यपाल से की शिष्टाचार भेंट, उच्च शिक्षा में नवाचार सहित कई मुद्दों पर हुई चर्चा

सर्वदलीय बैठक बुलाने का मकसद विधानसभा सत्र के दौरान होने वाले कामकाज की रूपरेखा तैयार करना तो है ही साथ ही यह भी सुनिश्चित करना है कि इस महत्वपूर्ण सत्र के दौरान किन मुद्दों पर फोकस किया जाए तथा सत्र में जनता से जुड़े उपयोगी विषय पर सार्थक चर्चा हो पाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details