जयपुर.राजस्थान में सरकार और राजभवन के बीच विधानसभा सत्र बुलाने को लेकर चल रहा गतिरोध अब टूट गया है. बुधवार को तीसरी बार राजभवन की ओर से जब सरकार को प्रस्ताव लौटाया गया तो एक बार फिर लगा कि यह गतिरोध लंबी खींचेगा. लेकिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात के बाद माना जा रहा था कि अब हालात जल्द ही ठीक हो जाएंगे. गहलोत ने राज्यपाल के साथ मुलाकात को सकारात्मक बताया था.
हाल के दिनों में जारी टकराव को देखते हुए सरकार के पास ज्यादा विकल्प नहीं बचे थे तो सरकार ने यह निर्णय लिया है कि वह 21 दिन का प्रस्ताव राजभवन को भेज दे. हालांकि इसमें इतना रिलैक्सेशन सरकार ने राजभवन से मांगा है कि वह इन 21 दिन को उस दिन से काउंट करे, जब से सरकार ने दूसरा प्रस्ताव राजभवन भेजा था. सरकार की ओर से 24 जुलाई को दूसरा प्रस्ताव भेजा गया था. ऐसे में 24 जुलाई से 14 अगस्त तक 21 दिन होते हैं. ऐसे में कहा जा रहा है कि अब इस प्रस्ताव को राजभवन की ओर से मान लिया जाएगा और संभवत: 14 अगस्त से राजस्थान में विधानसभा का सत्र आहूत होगा.