राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजभवन और सरकार के बीच टूटा गतिरोध, 14 अगस्त से शुरू होगा विधानसभा सत्र - governor kalraj mishra

प्रदेश में सियासी खींचतान के बीच सरकार और राजभवन के बीच गतिरोध खत्म हो गया है. ऐसे में बुधवार को तीसरी बार राजभवन से विधानसभा सत्र आहुत करने का प्रस्ताव लौटा तो दिया गया. लेकिन प्रस्ताव के लौटाने के बाद अब कई महत्वपूर्ण बातें निकलकर सामने आई.

राजस्थान में राजभवन  गहलोत सरकार  राजस्थान विधानसभा सत्र  राज्यपाल कलराज मिश्र  jaipur news  rajasthan news  rajasthan politics  rajasthan politics crisis  gehlot government  governor kalraj mishra  rajasthan assembly session
परिवहन मंत्री मीडिया से रूबरू होते हुए

By

Published : Jul 29, 2020, 8:27 PM IST

Updated : Jul 29, 2020, 10:27 PM IST

जयपुर.राजस्थान में सरकार और राजभवन के बीच विधानसभा सत्र बुलाने को लेकर चल रहा गतिरोध अब टूट गया है. बुधवार को तीसरी बार राजभवन की ओर से जब सरकार को प्रस्ताव लौटाया गया तो एक बार फिर लगा कि यह गतिरोध लंबी खींचेगा. लेकिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात के बाद माना जा रहा था कि अब हालात जल्द ही ठीक हो जाएंगे. गहलोत ने राज्यपाल के साथ मुलाकात को सकारात्मक बताया था.

आगामी माह में बुलाया जा सकता है विधानसभा सत्र

हाल के दिनों में जारी टकराव को देखते हुए सरकार के पास ज्यादा विकल्प नहीं बचे थे तो सरकार ने यह निर्णय लिया है कि वह 21 दिन का प्रस्ताव राजभवन को भेज दे. हालांकि इसमें इतना रिलैक्सेशन सरकार ने राजभवन से मांगा है कि वह इन 21 दिन को उस दिन से काउंट करे, जब से सरकार ने दूसरा प्रस्ताव राजभवन भेजा था. सरकार की ओर से 24 जुलाई को दूसरा प्रस्ताव भेजा गया था. ऐसे में 24 जुलाई से 14 अगस्त तक 21 दिन होते हैं. ऐसे में कहा जा रहा है कि अब इस प्रस्ताव को राजभवन की ओर से मान लिया जाएगा और संभवत: 14 अगस्त से राजस्थान में विधानसभा का सत्र आहूत होगा.

परिवहन मंत्री मीडिया से रूबरू होते हुए

यह भी पढ़ेंःराज्यपाल ने तीसरी बार लौटाई पत्रावली, 3 बिंदुओं के साथ सत्र नहीं बुलाने का तर्क रखते हुए जारी किया बयान

हालांकि अभी यह राजभवन पर निर्भर करेगा कि वह आज से 21 दिन मानते हैं या फिर 24 जुलाई से. अगर आज यानि की बुधवार (29 जुलाई) से 21 दिन माने जाएंगे तो ऐसे में विधानसभा का सत्र 18 अगस्त से होगा और अगर 24 जुलाई से माना जाता है तो फिर विधानसभा का सत्र 14 अगस्त से आयोजित होगा. लेकिन जिस तरीके से कैबिनेट के मंत्रियों ने संकेत दिए हैं, उससे लगता है कि राजभवन अब कैबिनेट के 25 जुलाई को भेजे हुए प्रस्ताव पर विचार कर लेगा.

वैसे भी जिस तरीके से बुधवार को सीएम अशोक गहलोत ने राज्यपाल से मुलाकात की थी. उसके बाद ही इस पर अंतिम मुहर लग गई थी. हालांकि अभी इस पर अंतिम निर्णय राज्यपाल को करना है कि वह 14 अगस्त से विधानसभा सत्र बुलाते हैं या 18 अगस्त से.

Last Updated : Jul 29, 2020, 10:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details