राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

विधानसभा चुनाव दिल्ली में और राहुल गांधी की रैली जयपुर में, इतना चातुर्य कहां से लाए : पूनिया - भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया

राहुल गांधी की जयपुर रैली को लेकर भाजपा नेता लगातार हमला बोल रहे हैं. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने निशाना साधते हुए राहुल गांधी की रैली को सांस्कृतिक गानों और हास्य से भरपूर बताया है. पढ़ें विस्तृत खबर...

Rahul Gandhi yuva akrosh rally, राहुल गांधी युवा आक्रोश रैली
Rahul Gandhi's rally in Jaipur

By

Published : Jan 28, 2020, 7:13 PM IST

जयपुर.राहुल गांधी की युवा आक्रोश रैली को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कटाक्ष किया है. पुनिया ने कहा जैसी उम्मीद थी कांग्रेस के हर दिल अजीज नेता राहुल गांधी ने उसी चिर परिचित अंदाज में यह सभा की, जो सांस्कृतिक गानों और हास्य से भरपूर रही.

सांस्कृतिक गानों और हास्य से भरपूर थी राहुल गांधी की रैली : सतीश पूनिया

भाजपा मुख्यालय में पत्रकारों से मुखातिब हुए सतीश पूनिया ने कहा विधानसभा चुनाव दिल्ली में है और राहुल गांधी की चुनावी रैली जयपुर में हो रही है. पूनियां ने कहा मुझे आश्चर्य है कि इतना राजनीतिक चातुर्य राहुल गांधी कहां से लाए हैं. यह भी जनता के लिए जांच का विषय होगा. पूनिया ने यह तक कह डाला कि अल्बर्ट हॉल में होली के दौरान तरुण भारत समाज महामूर्ख सम्मेलन भी करता है. अब राहुल गांधी की सभा के लिए भी वही अल्बर्ट हॉल चुना गया.

पढे़ंःकेन्द्र सरकार देश में हिंसा फैला रही है, ऐसे माहौल में विदेशी निवेशक भयभीत: राहुल गांधी

सतीश पूनिया ने यह भी कहा कि राहुल गांधी ने अपनी सभा में उन सवालों के जवाब नहीं दिए जो सोमवार को उन्होंने किए थे. पूनिया के अनुसार राहुल गांधी ने इस सभा में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर भी अपने श्री मुख से कुछ नहीं कहा. तो वहीं राजस्थान के किसान और बेरोजगार नौजवानों से किए वादे पर अब तक अमल क्यों नहीं हुआ, इस पर भी चुप्पी साधे रखी. जबकि होना यह चाहिए था कि राहुल गांधी यहां पर इसका जिक्र करते और बताते कि प्रदेश के 25 लाख से अधिक बेरोजगारों को सरकार बेरोजगारी भत्ता कब देगी.

पढे़ंःराहुल गांधी की रैली पर ज्ञानदेव आहूजा का तंज, कहा- जब भी आते हैं कांग्रेस के वोट खराब करवा जाते हैं

इस दौरान पुनिया ने राहुल गांधी की सभा के लिए सरकारी कर्मचारी और कॉलेज के स्टूडेंट्स पर बनाए गए सरकारी दबाव को लेकर भी प्रदेश सरकार पर कटाक्ष किया. पूनिया ने कहा कि सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद राहुल गांधी की सभा में कुर्सियां खाली रहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details