जयपुर.निर्वाचन विभाग की ओर से शत प्रतिशत मतदान के लिए किए जा रहे प्रयास रंग ला रहे हैं. प्रदेश की तीन सीटों सहाड़ा, सुजानगढ़ और राजसमंद के लिए हो रहे उप चुनाव में 918 मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट के जरिए मतदान करने की सहमति दी है. इन सभी मतदाताओं की उम्र 80 वर्ष से ज्यादा है.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग और निर्वाचन विभाग के प्रयास रहते हैं कि 'कोई मतदाता ना छूटे'. इसके लिए विभिन्न स्तर पर प्रयास किए जाते रहे हैं. 80 वर्ष से अधिक के उम्र के बुजुर्ग और 40 फीसदी से ज्यादा दिव्यांगता वाले मतदाताओं को मतदान केंद्र तक लाना चुनौतीपूर्ण कार्य है. इसलिए प्रदेश में पहली बार विधानसभा उप चुनाव में पोस्टल बैलेट की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. उन्होंने बताया कि तीनों विधानसभाओं में कुल 29180 मतदाता 80 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग और दिव्यांग हैं. इनमें से 918 मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट से मतदान करने के लिए सहमति दी है.
यह भी पढ़ेंःSPECIAL : आजादी के बाद अब डूंगरपुर में छंटा अंधेरा....बिजली से रोशन हुए 1.31 लाख घर
उन्होंने बताया कि 80 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग और 40 फीसदी से ज्यादा दिव्यांगता वाले मतदाताओं के लिए पोस्टल बैलेट के वितरण का कार्य प्रारंभ किया जा रहा है. इसके लिए सहाड़ा में 7 से 14 अप्रैल तक, सुजानगढ़ में 10 से 13 अप्रैल और राजसमंद में 10 से 14 अप्रैल तक पोस्टल बैलेट का वितरण किया जाएगा. उन्होंने उम्मीदवारों के बूथ लेवल एजेंटों से इस दौरान उपस्थित रहने के लिए कहा है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि पोस्टल बैलेट उन्हीं मतदाताओं को उपलब्ध कराया जाएगा, जिन्होंने इस बारे में पूर्व में सहमति दी है. सहमति नहीं देने वाले मतदाताओं को मतदान केंद्र पर आकर ही वोट डालना होगा. उन्होंने बताया कि सहमति देने के बाद बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाता मतदान केंद्र पर आकर मतदान नहीं कर सकेंगे.
मतदाता पर्ची और पोस्टल बैलेट का वितरण प्रारंभ
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि तीनों विधानसभा क्षेत्रों में वोटर स्लिप (मतदाता पर्ची) का घर- घर जाकर वितरण 5 अप्रैल से प्रारंभ कर दिया गया है, जो कि 10 अप्रैल तक चलेगा. वोटर स्लिप के साथ मतदाताओं को मतदाता मार्गदर्शिका भी उपलब्ध कराई जा रही है, जिसमें मतदान से जुड़ी सभी जानकारियां दी गई हैं.