राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं से मारपीट का मामला, APO किए गए ACP का करवाया जाएगा मेडिकल

हाईकोर्ट (High Court) के अधिवक्ताओं के साथ शराब के नशे में अभद्र व्यवहार और मारपीट करने के मामले में एसीपी संजीव कुमार चौधरी का शुक्रवार को मेडिकल करवाया जाएगा. डीजीपी लाठर ने गुरुवार को एसीपी को एपीओ करने के आदेश जारी किए थे.

jaipur news,  assault with High court advocates
एसीपी संजीव कुमार चौधरी

By

Published : Jul 9, 2021, 12:35 PM IST

जयपुर.हाईकोर्ट (High Court) के अधिवक्ताओं के साथ शराब के नशे में धुत होकर अभद्र व्यवहार करने और मारपीट करने के प्रकरण में एपीओ किए गए एसीपी मानसरोवर संजीव कुमार चौधरी का शुक्रवार को मेडिकल करवाया जाएगा. हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं ने मुहाना थाने में संजीव कुमार चौधरी के खिलाफ जो शिकायत दी है, उसकी जांच एडिशनल डीसीपी साउथ अवनीश शर्मा को सौंपी गई है.

पढ़ें- पोकरणः लोने देने के नाम पर हुई थी 90 लाख रुपए की ठगी, सूरत से हुए दोनों आरोपी गिरफ्तार

प्रकरण को लेकर पुलिस मुख्यालय से DGP एमएल लाठर ने गुरुवार देर शाम ACP मानसरोवर संजीव कुमार चौधरी को एपीओ करने के आदेश जारी किए थे. अब प्रकरण में जांच को तेजी से आगे बढ़ाते हुए शुक्रवार को संजीव कुमार चौधरी का मेडिकल करवाया जाएगा.

इस पूरे प्रकरण को लेकर राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन (Rajasthan High Court Bar Association) ने डीजीपी एमएल लाठर और जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपकर एपीओ किए गए ACP मानसरोवर संजीव कुमार चौधरी के खिलाफ जल्द व सख्त से सख्त कार्रवाई लेने की मांग की है. इसके साथ ही इस पूरे प्रकरण में संजीव कुमार चौधरी को निलंबित करने की मांग भी राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की ओर से की गई है.

डीजीपी एमएल लाठर ने बताया कि पूर्व में भी मानसरोवर एसीपी संजीव कुमार चौधरी के खिलाफ अनेक शिकायतें पुलिस मुख्यालय को प्राप्त हुई थी. उन सभी शिकायतों को ध्यान में रखते हुए संजीव कुमार चौधरी को एपीओ किया गया है.

पढ़ें- मदद करने का झांसा दे बदला ATM कार्ड और खाते से निकाली एक लाख से अधिक की राशि

गौरतलब है कि बुधवार देर शाम वंदे मातरम सर्किल पर ACP मानसरोवर संजीव कुमार चौधरी ने सड़क किनारे कार खड़ी कर फोन पर बात कर रहे हाईकोर्ट के 2 अधिवक्ताओं के साथ अभद्रता कर मारपीट की थी. जब अधिवक्ताओं ने अपना परिचय दिया तो संजीव कुमार चौधरी अपनी गाड़ी में बैठ कर मौके से चला गया.

इसके बाद अधिवक्ताओं ने मुहाना थाने पहुंच कर शिकायत दर्ज करवानी चाही, लेकिन पुलिस ने शिकायत दर्ज नहीं की. इसके बाद देर रात अधिवक्ताओं ने DGP एमएल लाठर को फोन किया और डीजीपी की दखलंदाजी के बाद मुहाना थाने में परिवाद दर्ज किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details