जयपुर. राजस्थान में कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती परीक्षा के रिजल्ट को लेकर विरोध तेज हो चला है. भर्ती परीक्षा में शामिल प्रदेश के अभ्यर्थियों ने सरकार के खिलाफ शहीद स्मारक पर महापड़ाव (Protest of aspirants of computer instructors post) डाला. अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया है कि भर्ती परीक्षा का पेपर नेट और गेट के स्तर का था, जिसकी वजह से कुल पदों के बराबर अभ्यर्थी भी 40% अंक हासिल नहीं कर पाए. ऐसे में अब अभ्यर्थी सरकार से कटऑफ में शिथिलता दी जाने की मांग को लेकर आंदोलन की राह पर उतरे हैं.
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने कम्प्यूटर अनुदेशक परीक्षा में सिर्फ 7069 अभ्यर्थियों को ही पास किया है. इनमें नॉन टीएसपी के 6873 और टीएसपी के 196 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. जबकि नॉन टीएसपी एरिया की 8974 और टीएसपी एरिया की 888 पोस्ट के लिए परीक्षा हुई थी. वहीं माध्यमिक शिक्षा विभाग के लिए बेसिक कम्प्यूटर अनुदेशक की 9862 पोस्ट और वरिष्ठ कम्प्यूटर अनुदेशक की 295 पोस्ट मिलाकर कुल 10 हजार 157 पोस्ट के लिए 18 और 19 जून 2022 को परीक्षा आयोजित हुई थी. इसमें 2 लाख 52 हजार कैंडिडेट्स शामिल थे, लेकिन 40% कटऑफ की वजह से अब बेसिक कम्प्यूटर अनुदेशक की 2793 पोस्ट खाली रह गई है.
पढ़ें:कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती परीक्षा 2022 का परिणाम जारी, 7000 अभ्यर्थी हुए पास, ऐसे देखें परिणाम