जयपुर.मेजबान भारत ने एशियन महिला यूथ हैंडबॉल चैंपियनशिप में अपनी जीत का सिलसिला गुरुवार को दूसरे दिन भी जारी रखा. नेपाल के साथ हुए मुकाबले में भारत ने नेपाल को 36-6 गोल से रौंद दिया. भारत की ओर से तनीषा और भावना ने शानदार प्रदर्शन किया.
तनीषा ने 6 तो भावना ने इस मैच में 5 गोल किए. वहीं, अन्य मैच में जापान ने उज्बेकिस्तान को हराया तो वहीं चीन ने कजाकिस्तान को हराया. सभी मुकाबले एसएमएस के इंडोर स्टेडियम में आयोजित किए जा रहे हैं. जापान ने उज्बेकिस्तान को 40-22 के बड़े अंतर से हराया. जबकि चीन ने कजाकिस्तान को 32-25 गोल से हराया. एक अन्य मुकाबले में दक्षिण कोरिया ने चाइनीज ताइपे को 38-17 गोल से हराया.