जयपुर. एशिया कप का आगाज हो चुका (Asia Cup begins) है. इसके तहत आज भारत और पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा. जहां दोनों (India and Pakistan Match Asia Cup) टीमें दुबई स्टेडियम में आमने सामने होंगी. विशेषज्ञों का कहना है कि भारतीय टीम को पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों से सतर्क रहने की जरूरत है. क्योंकि पिछली बार टी 20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों ने भारतीय टॉप आर्डर को ध्वस्त कर दिया था. भारत को हार का सामना करना पड़ा था
भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज पंकज सिंह (Former Indian fast bowler Pankaj Singh) का कहना है कि भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला हर मुकाबला काफी रोमांचक रहता है. ऐसे में भारतीय टीम के बल्लेबाजों को पाकिस्तान की तेज गेंदबाजी से सतर्क रहने की जरूरत है. क्योंकि पाकिस्तान के पास काफी अच्छे तेज गेंदबाजों की फौज मौजूद हैं. ऐसा पिछली बार टी 20 वर्ल्ड कप में देखने को भी मिला था. जहां पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहिन अफरीदी ने भारतीय टॉप ऑर्डर को ध्वस्त कर दिया था.