राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

हाईवे पर वाहन चालकों से अवैध वसूली मामले में ASI सुरेशचंद सस्पेंड, जांच अधिकारी भी बदला - एएसआई

जयपुर-दिल्ली हाइवे पर अवैध वसूली मामले में एएसआई सुरेशचंद को सस्पेंड कर दिया गया है. वहीं मामले की जांच अब एडिशनल एसपी हाइवे ट्रैफिक को सौंपी गई है. सोशल मीडिया पर पुलिसकर्मियों द्वारा अवैध वसूली का वीडियो वायरल हुआ था. जिसके बाद आईजी ने मामले में संज्ञान लेते हुए एसपी शंकरदत्त को जांच करने के आदेश दिए थे.

अवैध वसूली मामले में ASI सुरेशचंद सस्पेंड

By

Published : Jul 21, 2019, 9:10 PM IST

जयपुर. जिले के कोटपूतली में जयपुर-दिल्ली हाइवे पर पुलिसकर्मियों द्वारा वाहनों से अवैध वसूली मामले में एक्शन देखने को मिला है. प्रकरण में दोषी पाए गए एएसआई सुरेश चंद को सस्पेंड कर दिया गया है. वहीं पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच भी बदल दी गई है. जिसके बाद अब एसपी शंकरदत्त की जगह एडिशनल एसपी हाइवे ट्रैफिक सुलेश चौधरी पूरे मामले की जांच करेंगे.

हाईवे पर वाहन चालकों से अवैध वसूली मामले में ASI सुरेशचंद सस्पेंड, जांच अधिकारी भी बदला

दरअसल, जयपुर जिले के कोटपूतली में हाईवे पर पुलिस द्वारा ट्रक ड्राइवरों से अवैध वसूली का वीडियो वायरल हुआ था. जो आईजी एस सेंगाथिर तक पहुंच गया. जिसके बाद आईजी ने मामले में संज्ञान लेते हुए एसपी शंकरदत्त को मामले की जांच करने के आदेश दिए. वीडियो में ट्रक चालकों से रुपए लेते नजर आ रहे एएसआई सुरेशचंद के खिलाफ जांच की गई. जिसमें दोषी पाए जाने पर एएसआई सुरेशचंद को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया.

आपको बता दें कि पुलिसकर्मियों द्वारा हाइवे पर वाहन चालकों से अवैध वसूली करने की घटनाएं पूर्व में भी सामने आ चुकी है. इससे पहले भी कई बार अधिकारियों को शिकायतें मिलती रही है. लेकिन हर बार मामलों को रफा-दफा कर दिया जाता था. लेकिन इस बार वायरल वीडियो उच्च स्तरीय पुलिस अधिकारियों तक पहुंच गया. तब जाकर एक्शन देखने को मिला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details