राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

ACB action in jaipur: रिश्वत के पैसे ले रहा था ASI, एसीबी की टीम को देख वर्दी की शर्ट उतार बनियान में भागा छूटा थाने से - ASI run away seeing ACB team in Jaipur

जयपुर के गांधी नगर थाने में एसीबी की कार्रवाई के दौरान रिश्वतखोर एएसआई थाने से भाग (ASI run away seeing ACB team in Jaipur) छूटा. दरअसल, जब एएसआई परिवादी से रिश्वत ले रहा था, एसीबी की टीम मौके पर पहुंच गई. एसीबी की टीम को देखते ही एएसआई वर्दी की शर्ट खोलकर बनियान में ही थाने से भाग छूटा. एसीबी ने रिश्वत की राशि एएसआई की शर्ट से बरामद कर ली है.

ASI run away in vest seeing ACB team in Jaipur
एसीबी की टीम को देख वर्दी की शर्ट उतार बनियान में भागा छूटा थाने से

By

Published : Mar 30, 2022, 11:45 PM IST

जयपुर.राजधानी के गांधी नगर थाने में बुधवार देर रात एक अजीब घटनाक्रम हुआ, जब एक रिश्वतखोर ASI को रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों पकड़ने पहुंची एसीबी टीम को देख एएसआई अपनी वर्दी की शर्ट खोलकर बनियान में ही थाने से भाग (ASI run away in vest seeing ACB team in Jaipur) छूटा. हालांकि रिश्वत की जो राशि ली गई थी, उसे एसीबी टीम ने रिश्वतखोर एएसआई की शर्ट की जेब में से बरामद कर लिया है.

एसीबी टीम फरार चल रहे एएसआई की तलाश में जुटी हुई है और उसके आवास व कार्यालय पर सर्च की कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है. एसीबी मुख्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार गांधीनगर थाने में पदस्थापित एएसआई परमाराम बुडानिया ने एक परिवादी को उसके विरूद्ध चल रहे मुकदमे में गिरफ्तार नहीं करने की एवज में 20 हजार रुपए की घूस मांगी. जिसकी शिकायत परिवादी ने एसीबी मुख्यालय में उपस्थित होकर की और एसीबी ने शिकायत का सत्यापन किया.

पढ़ें:चाकसू में रिश्वतखोर सरपंच को एसीबी ने पकड़ा रंगे हाथ, 15 हजार रुपए लेते धरा गया घूसखोर

सत्यापन के दौरान रिश्वतखोर एएसआई ने परिवादी से 5 हजार रुपए लिए और बाकी के 15 हजार रुपए बुधवार को लेना तय किया. जैसे ही परिवादी रिश्वत के शेष 15 हजार रुपए लेकर गांधी नगर थाने पहुंचा और रिश्वतखोर एएसआई को थमाए, वैसे ही उसने रिश्वत की राशि वर्दी की शर्ट में रख ली. इसी दौरान जब एसीबी टीम एएसआई को रंगे हाथों पकड़ने के लिए थाने के अंदर घुसी, एएसआई अपनी वर्दी की शर्ट खोल, उसे कुर्सी पर पटक थाने से भाग छूटा. एसीबी टीम ने रिश्वतखोर एएसआई परमाराम की शर्ट की जेब से रिश्वत के 15 हजार रुपए बरामद किए हैं और प्रकरण दर्ज कर परमाराम की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details