राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर ट्रैफिक पुलिस में तैनात एएसआई का हृदयघात से निधन, पार्थिव देह को अर्पित की गई पुष्पांजलि - Jaipur Traffic Police News

जयपुर ट्रैफिक पुलिस में तैनात एएसआई रामेश्वर का ड्यूटी के दौरान हृदयघात के चलते निधन हो गया. रामेश्वर बुधवार सुबह आगरा रोड स्थित पुरानी चुंगी पर ड्यूटी कर रहे थे. वहीं, भरतपुर स्थित पैतृक गांव में राजकीय सम्मान के साथ उनके पार्थिव देह का अंतिम संस्कार किया गया.

जयपुर ट्रैफिक पुलिस न्यूज , Jaipur Traffic Police News
ट्रैफिक पुलिस में तैनात एएसआई का हृदयघात से निधन

By

Published : Nov 27, 2019, 10:30 PM IST

जयपुर.प्रदेश की राजधानी के ट्रैफिक पुलिस में तैनात एएसआई रामेश्वर का ड्यूटी के दौरान हृदयघात के चलते निधन हो गया. रामेश्वर बुधवार सुबह आगरा रोड स्थित पुरानी चुंगी पर ड्यूटी कर रहे थे. इसी दौरान अचानक उनके सीने में दर्द उठा, जिन्हें तुरंत ही एक नजदीकी अस्पताल ले जाया गया.

ट्रैफिक पुलिस में तैनात एएसआई का हृदयघात से निधन

बता दें कि स्थिति नाजुक होने पर उन्हें एसएमएस अस्पताल रेफर किया गया. एसएमएस अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने रामेश्वर को मृत घोषित कर दिया. वहीं, रामेश्वर की मौत की खबर सुन ट्रैफिक पुलिस कर्मियों में शोक की लहर फैल गई.

पढ़ें- अंगदान दिवस आज, चिकित्सा मंत्री ने कहा- सरकार इस कड़ी में प्रयासरत है

डीसीपी ट्रैफिक राहुल प्रकाश ने बताया कि ड्यूटी के दौरान एएसआई रामेश्वर के सीने में दर्द उठा. इस दौरान पास ही बस का इंतजार कर रहे एक पूर्व पुलिस अधिकारी उन्हें नजदीक स्थित एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां रामेश्वर की स्थिति काफी नाजुक होने पर उन्हें एसएमएस अस्पताल रेफर कर दिया गया.

उन्होंने बताया कि एसएमएस अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में रामेश्वर की मृत्यु हो गई. एएसआई रामेश्वर के पार्थिव देह को यादगार स्थित ट्रैफिक कंट्रोल रूम लाया गया, जहां पुलिस के आला अधिकारियों और पुलिसकर्मियों ने पुष्पांजलि अर्पित की. इसके बाद पार्थिव देह को उनके भरतपुर स्थित पैतृक गांव ले जाया गया. जहां पर राजकीय सम्मान के साथ पार्थिव देह का अंतिम संस्कार किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details