राजस्थान

rajasthan

कर्नल आशुतोष शर्मा पर गर्व, उनके परिवार का ध्यान रखना सेना का धर्म: लेफ्टिनेंट जनरल आलोक कालेर

By

Published : May 5, 2020, 7:15 PM IST

जयपुर में राजस्थान के वीर सपूत कर्नल आशुतोष शर्मा का पूरे सैन्य सम्मान के साथ अतिम संस्कार किया गया. सेना की ओर से उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.

आशुतोष शर्मा अंतिम संस्कार, Ashutosh Sharma's last rites
आशुतोष शर्मा अंतिम संस्कार

जयपुर.कश्मीर के हंदवाड़ा में हुई मुठभेड़ में राजस्थान के वीर सपूत कर्नल आशुतोष शर्मा शहीद हो गए. मंगलवार को उनका पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया.

आशुतोष शर्मा का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

इससे पहले सेना की ओर से शहीद आशुतोष शर्मा को श्रद्धांजलि देने के लिए 61 कैवेलरी में श्रद्धांजलि कार्यक्रम रखा गया. इस दौरान सेना के अधिकारियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी और सेना की ओर से उन्हें गार्ड ऑफ आनर भी दिया गया.

पढ़ें:शहीद कर्नल आशुतोष शर्मा को पत्नी और भाई ने दी मुखाग्नि, सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

इस दौरान साउथ वेस्टर्न कमान के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल आलोक कालेर ने कहा कि पूरा देश और विश्व कर्नल आशुतोष शर्मा की वीरता को जान गया है. कर्नल आशुतोष शर्मा ने आतंकियों के खिलाफ जो लड़ाई लड़ी है, ये अपने देश, राज्य और हर जवान के लिए थी. उन्होंने कहा कि मैं आशुतोष शर्मा को उनकी वीरता के लिए सलाम करता हूं. उन्होंने देश के लिए बलिदान दिया है. उनके परिवार का ध्यान रखना अब सेना की जिम्मेदारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details