जयपुर.विधानसभा चुनाव भले ही उत्तरप्रदेश जैसे बड़े राज्यों में होने जा रहे हैं लेकिन सियासतदानों की नजरें राजस्थान पर भी टिकी हैं. किसी समय राहुल गांधी और सचिन पायलट के बेहद करीब रहे हरियाणा कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर की अब राजस्थान में भी सियासी जमीन तलाशना शुरू कर दिया है. कांग्रेस से अलग होकर अपना भारत पार्टी की स्थापना करने वाले तंवर ने शुक्रवार के दिन सचिन पायलट खेमे के विधायक वेद सोलंकी से गुफ्तगू की. तंवर गुरुवार की शाम जयपुर पहुंचे थे, जहां उन्होंने अपनी पार्टी 'अपना भारत मोर्चा' की राजस्थान इकाई से चर्चा की.
अशोक तंवर शुक्रवार के दिन पायलट खेमे के कांग्रेस विधायक वेद प्रकाश सोलंकी करने पहुंचे. इस दौरान वेद प्रकाश सोलंकी और अशोक तंवर के बीच 30 मिनट से ज्यादा की चर्चा भी हुई. इस मुलाकात के बाद तंवर ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वे केवल चाय पर चर्चा करने के लिए यहां आए थे. वेद सोलंकी हमारे पुराने साथी रहे हैं. तंवर ने कहा कि 20-25 साल से सभी लोग साथ में हैं. सब लोगों के साथ मिलकर पूरे देश में संघर्ष किया था.
पढ़ें:क्या यूपी चुनाव के बाद 'हाथ' छोड़ 'उड़ान' भरने की तैयारी में हैं पायलट ?