जयपुर.प्रदेश युवा मोर्चा के अध्यक्ष अशोक सैनी ने शुक्रवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रदेश मंत्री का पदभार संभाला है. अशोक सैनी शुक्रवार को कार्यकर्ताओं के साथ ढोल नगाड़े बजाते हुए प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंचे और पूरे मंत्रोच्चारण के साथ अपना पदभार ग्रहण किया है. मीडिया से रूबरू होते हुए अशोक सैनी ने कहा कि वे कार्यकर्ताओं के साथ प्रदेश में भाजपा का परचम लहराने का पूरा प्रयास करेंगे. अशोक सैनी ने कहा कि वे पिछले 18 -20 साल से भाजपा के एक सिपाही के रूप में लगातार काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैंने मंडल और जिले में भी काम किया है. प्रदेश अध्यक्ष के रूप में लगातार पिछले 4 साल से काम कर रहा हूं और मैं भाग्यशाली हूं कि पार्टी ने मेरे काम को हमेशा सराहा है, जब भी पार्टी ने विस्तार किया तब तब मुझे नया दायित्व दिया गया है.
नई जिम्मेदारी देने पर अशोक सैनी ने प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां, संगठन महामंत्री चंद्रशेखर और अन्य सभी प्रदेश के आला नेताओं का आभार जताया है. सैनी ने प्रदेश मंत्री बनाए जाने पर केंद्रीय टीम का भी आभार जताया और कहा कि एक सामान्य से कार्यकर्ता को एक बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. मैं निश्चित तौर पर अपना सर्वश्रेष्ठ पार्टी को देने का प्रयास करूंगा. मैंने हमेशा से ही प्रयास किया है कि मैं अपना पूरा समय पार्टी को दूं. वर्तमान में जो भी भाजपा कार्यकर्ता काम कर रहा है उन्हें और भी सक्रिय करने की कोशिश करूंगा. आगामी समय में पार्टी जो भी मुझे जिम्मेदारी देगी उसे मैं बखूबी पूरा करने का प्रयास करूंगा और नए कार्यकर्ताओं की टीम खड़ी करके प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी का परचम लहराने में हम पूरा सहयोग करेंगे. अशोक सैनी को कार्यकर्ताओं ने बधाई भी दी है.