राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

संघ के बचाव में उतरे अशोक परनामी, कहा- कांग्रेस के पापों का घड़ा जल्द फूटेगा

बीवीजी कंपनी प्रतिनिधि के साथ कथित लेनदेन के वायरल वीडियो के मामले में संघ प्रचारक निम्बारम को लेकर कांग्रेस और भाजपा के बीच लगातार जुबानी हमला हो रहा है. भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी भी अब संघ के समर्थन में आ गए हैं. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा है.

आरएसएस,  बीवीजी कंपनी , अशोक परनामी, कांग्रेस सरकार, RSS , BVG Company,  Ashok Parnami , sangh Pracharak Nimbaram,  B J P,  Jaipur
अशोक परनामी का कांग्रेस पर हमला

By

Published : Jul 1, 2021, 8:22 PM IST

जयपुर. बीवीजी कंपनी प्रतिनिधि के साथ कथित लेनदेन के वायरल वीडियो के मामले में संघ प्रचारक निम्बारम के खिलाफ एसीबी में मामला दर्ज करने का प्रकरण सियासी विवादों में है. भाजपा नेता लगातार इस मामले में प्रदेश सरकार पर जुबानी हमला करते हुए सियासी दबाव बना रहे हैं. अब भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी निम्बारम के समर्थन में उतर आए हैं. विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस की साजिश के पाप क घड़ा जल्द ही फूटेगा.

अपनी विफलताएं छिपाने के लिए मढ़ रही आरोप

परनामी ने एक बयान जारी कर कहा कि एसीबी में दर्ज प्रकरण में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के क्षेत्रीय प्रचारक निम्बाराम का नाम जोड़ना राज्य की कांग्रेस सरकार की साजिश को दर्शाता है. परनामी ने कहा कि हर मोर्चे पर फेल कांग्रेस की सरकार ने अपनी विफलताओं को छिपाने और जनहित के मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए यह ओछा हथकंडा अपनाया है.

पढ़ें:RSS के खिलाफ बयानबाजी पर भाजपा ने डोटासरा को दिया सुझाव, कहा- अशोक गहलोत आपको भी बर्दाश्त नहीं करेंगे

BVG Company से थी शिष्टाचार भेंट

उनके अनुसार संघ प्रचारक-पदाधिकारी की जीवनशैली को जो जानता है, वो बता सकता है कि सहजता और आत्मीयता से वे कहीं भी किसी से भी मिल लेते हैं. बीवीजी कंपनी (BVG Company) के प्रतिनिधि की भेंट भी इसी तरह सामान्य शिष्टाचार वाली थी. इस मुलाकात को संघ की भूमिका से जोड़ना अनुचित है.

पढ़ें:संघ प्रचारक के खिलाफ ACB में दर्ज मामले में भड़की भाजपा, कहा- राजस्थान में अंधेर नगरी चौपट राजा की स्थिति

परनामी के अनुसार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ राष्ट्रीयता की भावना को मजबूत करते हुए सालों से देश-समाज के लिए काम करता आया है लेकिन देश की आजादी के बाद से ही संघ और उसके कार्यकर्ता कांग्रेस और उनके रहनुमाओं के निशाने पर रहे हैं. संघ को नीचा दिखाने और कमजोर करने की कांग्रेस की हर साजिश के बाद RSS और मजबूत होकर उभरा है. इस बार भी ऐसा ही होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details