राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अशोक परनामी के नेतृत्व में भाजपा पार्षदों ने CMHO को सौंपा ज्ञापन, की ये मांग... - bjp councilor memorandum for vaccination camp

राजस्थान भाजपा के पूर्व अध्यक्ष अशोक परनामी के नेतृत्व में भाजपा पार्षदों ने सीएमएचओ को ज्ञापन सौंपा और पार्षदों की देख-रेख में वैक्सीनेशन कैंप लगाने की मांग की.

ashok parnami, vaccination camp
अशोक परनामी के नेतृत्व में भाजपा पार्षदों ने CMHO को सौंपा ज्ञापन, पार्षदों की देख-रेख में वार्डों में वैक्सीनेशन कैंप लगाने की मांग

By

Published : May 24, 2021, 4:43 PM IST

जयपुर.कोरोना के बीच वैक्सीनेशन कैंप को लेकर सियासत शुरू हो गई है. राजस्थान भाजपा ने वैक्सीनेशन कैंप प्रत्येक वार्ड में वहां के पार्षदों के नेतृत्व में लगाए जाने की मांग की है. मांग के समर्थन में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी नरोत्तम शर्मा को ज्ञापन भी सौंपा.

पढ़ें: राजस्थान में वैक्सीन की कमी: 18 से 44 आयु वर्ग का वैक्सीनेशन 25 मई से हो सकता है प्रभावित

सोमवार को अशोक परनामी के नेतृत्व में भाजपा पार्षद और मंडल के पदाधिकारी सेठी कॉलोनी स्थित सीएमएचओ कार्यालय पहुंचे और सीएमएचओ को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के जरिये परनामी ने आने वाले दिनों में वैक्सीनेशन के अभाव में कोरोना संक्रमण तेजी से फैलने की आशंका जताई और कहा कि वर्तमान में जिस तरह से कोरोना वैक्सीनेशन कैंप लग रहे हैं उसमें कई तरह की परेशानियां स्थानीय लोगों को आ रही हैं. खासतौर पर स्लॉट में बुकिंग नहीं होने और वैक्सीनेशन केंद्र पर अत्यधिक भीड़ होने से लोग परेशान हो रहे हैं.

अशोक परनामी ने कहा कि आने वाले समय में जब राजस्थान सरकार दुकान और प्रतिष्ठान खोलने की अनुमति प्रदान करेगी. उससे पहले जरूरी है कि सभी व्यापारियों और उनके कर्मचारियों के लिए भी वैक्सीनेशन शिविरों का आयोजन किया जाए और इस काम में पार्षदों की मदद और भूमिका काफी महत्वपूर्ण रहेगी.

ज्ञापन में बताया गया कि पहले निर्वाचित पार्षदों के नेतृत्व में वैक्सीनेशन के शिविर लगाए गए और उस प्रक्रिया में काफी व्यवस्थित तरीके से वैक्सीनेशन हुआ. लेकिन अब स्थितियां खराब हो रही हैं. ऐसे में स्थानीय जन सेवक और पार्षदों के नेतृत्व में यदि वैक्सीनेशन शिविर लगाए जाते हैं तो विभाग को भी मदद मिलेगी और व्यवस्थित तरीके से यह काम हो पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details