राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Ashok Lahoti Warning : सफाई और सीवर की समस्या दूर नहीं होने पर अपने ही बोर्ड के खिलाफ पार्षदों के साथ धरने पर बैठेंगे विधायक लाहोटी... - sanganer latest news

बीजेपी विधायक अशोक लाहोटी ने ग्रेटर नगर निगम में अपने ही बोर्ड के खिलाफ धरना (Ashok Lahoti Warning) देने की चेतावनी दी है. जानिए क्या है पूरा मामला...

BJP MLA Alleged Board in Greater Nagar Nigam
अशोक लाहोटी की चेतावनी

By

Published : Jan 21, 2022, 6:22 PM IST

जयपुर. लाहोटी शुक्रवार को ग्रेटर नगर निगम में हुई मानसरोवर जोन की बैठक में शामिल होने पहुंचे. यहां सीवर और सफाई की बिगड़ी व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए उन्होंने महापौर को स्पष्ट शब्दों में कहा कि यदि निगम प्रशासन इन समस्याओं का निराकरण (Lahoti on Cleaning and Sewer Problems) नहीं करता है तो पार्षदों के साथ निगम मुख्यालय में धरना दिया जाएगा. बीजेपी विधायक ने आगे कहा कि फिर ये सवाल भी उठेंगे कि आखिर क्यों बीजेपी पार्षदों को अपने ही बोर्ड और मेयर के खिलाफ धरना देने की जरूरत पड़ी.

आम जनता के नियमित कार्यों में सबसे बड़ा रोल नगर निगम का है. स्वच्छता, सीवरेज, लाइट से लेकर उद्यान तक हर क्षेत्र में निगम की सबसे बड़ी भूमिका है. लेकिन सांगानेर विधानसभा क्षेत्र की सफाई-व्यवस्था (sanganer latest news) पर खुद स्थानीय विधायक अशोक लाहोटी ने सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कचरा उठता नहीं है, घरों तक कचरा संग्रहण करने वाली गाड़ियां पहुंच नहीं रहीं और सीवरेज सबसे बड़ी समस्या बनी हुई है.

लाहोटी ने क्यों दी ये चेतावनी, सुनिए...

सीवरेज जाम होने पर लोगों के घरों में गंदा पानी पहुंच जाता है. इन छोटी-छोटी समस्याओं को मानसरोवर जोन की मीटिंग में अधिकारियों और महापौर के सामने रखा है और जल्द इन समस्याओं का निराकरण नहीं हुआ तो पार्षदों के साथ निगम मुख्यालय में धरना दिया जाएगा. लाहोटी ने कहा कि सांगानेर विधानसभा क्षेत्र के आउटर वार्ड 65, 68, 71, 74, 83 इन वार्डों में लाइटों की बड़ी समस्या है. सैकड़ों कॉलोनियों में हजारों लाइट लगना बाकी है. जबकि लाइट केंद्र सरकार दे रही है.

पढ़ें :JDA के इंजीनियर्स और अधिकारियों के साथ पैदल ही घूमे विधायक लाहोटी...जानिए क्या था मामला

अभी जितने भी विकास कार्य नगर निगम में चल रहे हैं, उसका पैसा एनकैप फंड के तहत आया हुआ है. स्वच्छ भारत अभियान का बहुत बड़ा फंड निगम के पास पड़ा है. लेकिन न झाड़ू लगती है, न कचरा समय पर उठाया जा रहा है. निगम के अधिकारी और कर्मचारी काम नहीं कर रहे हैं. ऐसे में उन्हें चेताने के लिए यहां पहुंचे हैं. जनता त्राहि-त्राहि कर रही है और अधिकारी एसी कमरों में बैठे हैं इससे ज्यादा दयनीय स्थिति आज से पहले जयपुर शहर की कभी नहीं थी.

पढ़ें :Road Inauguration War : विकास कार्यों के उद्घाटन को लेकर भिड़े कांग्रेस-भाजपा कार्यकर्ता, भड़के विधायक लाहोटी... दिया ये बड़ा बयान

इस दौरान विधायक अशोक लाहोटी ने रीको की जमीन पर अवैध कॉलोनी काटे जाने और वहां निगम की ओर से सड़क बिछाने एक-एक खंबे पर दो-दो रोड लाइट लगवाकर कब्जा कराए जाने का आरोप लगाते हुए, इस मामले को विधानसभा में ले जाने की भी बात कही. इससे पहले महापौर शील धाभाई के साथ हुई बैठक के दौरान पार्षदों ने जब अपनी समस्या गिनानी शुरू की तो मेयर ने उन्हें टोक दिया. इस दौरान पार्षद गणेश चौधरी और महापौर के बीच तल्खी भी देखने को मिली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details