राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Rajasthan Vidhan Sabha Today : सदन में लाहोटी ने कहा- प्रशासन भू-माफियाओं के संग है ये अभियान, मंत्री जी आप तो कुछ करो...

भाजपा विधायक अशोक लाहोटी ने बुधवार को विधानसभा में यूडीएच की अनुदान मांगों पर बहस के दौरान विभाग की खामियों को गिनाते हुए मंत्री शांति धारीवाल को मर्द कहते हुए चुटकी (Ashok Lahoti targets UDH Minister in Assembly) ली. लाहोटी ने कहा कि मंत्री जी 'आप तो मर्द हो, कुछ तो करो' और इन व्यवस्थाओं में सुधार भी करो. विकास कोटा तक सीमित रह गया है. स्मार्ट सिटी को रामगंज से बाहर निकालकर सांगानेर तक भी लाओ.

Ashok Lahoti targets UDH Minister in Assembly
भाजपा विधायक अशोक लाहोटी

By

Published : Mar 16, 2022, 8:20 PM IST

Updated : Mar 16, 2022, 11:25 PM IST

जयपुर.भाजपा विधायक अशोक लाहोटी ने बुधवार को विधानसभा में यूडीएच की अनुदान मांगों पर बहस के दौरान विभाग की खामियों को गिनाते हुए मंत्री शांति धारीवाल को मर्द कहते हुए चुटकी ली. लाहोटी ने कहा कि प्रशासन शहरों के संग अभियान का नाम बदलकर प्रशासन भू माफियाओं के संग रख देना चाहिए. उन्होंने मंत्री से कहा (Ashok Lahoti targets UDH Minister for development in Assembly) कि जहां तक विकास की बात है, आप केवल कोटा के ही नहीं, बल्कि पूरे राजस्थान के मंत्री हो, इसलिए सब का ध्यान रखो.

लाहोटी ने यह भी कहा कि मंत्री जी 'आप तो मर्द हो, कुछ तो करो' और इन व्यवस्थाओं में सुधार भी करो. आज विकास केवल कोटा तक सीमित रह गया है. स्मार्ट सिटी को रामगंज से बाहर निकालकर सांगानेर तक भी लाओ. लाहोटी ने कहा मुख्यमंत्री के बाद यदि सरकार ने कोई भारी-भरकम मंत्री है, तो वह आप ही हो और अभी हाल ही में तीन-तीन मंत्रियों को आपने निपटाया भी है. लाहोटी ने इस बार शहरी विकास का बजट 21 प्रतिशत तक कम होने की बात कही और यह भी कहा कि प्रशासन शहरों के संग अभियान में सहकारी सोसायटी और भूमाफियाओं को आगे बढ़ाने का काम हो रहा है.

सदन में लाहोटी ने कहा- प्रशासन भू-माफियाओं के संग है ये अभियान, मंत्री जी आप तो कुछ करो...

पढ़ें:New districts in Rajasthan : सीएम गहलोत ने नए जिलों के गठन के लिए उच्च स्तरीय समिति का किया गठन, 6 माह में देगी अपनी रिपोर्ट

...तो जयपुर बन जाता स्विजरलैंड और पेरिस: लाहोटी ने कहा कि हमारी सरकार ने जयपुर में द्रव्यवती सौंदर्यकरण प्रोजेक्ट शुरू किया. लेकिन इस सरकार ने उसे पूरा नहीं होने दिया. कांग्रेस के विधायक इस पर कटाक्ष तो करते हैं, लेकिन आज यदि यह प्रोजेक्ट पूरा कंप्लीट हो जाता तो जयपुर भी स्विट्जरलैंड और पेरिस के समान नजर आता. इस बीच जब कांग्रेस के कुछ विधायक सदन में हंसे, तो लाहोटी ने कहा हंसिए मत, आपके ही सदन के नेता कुछ दिनों बाद इसका झूठा लोकार्पण करने वाले हैं. लाहोटी ने मेट्रो प्रोजेक्ट को सीतापुरा से अंबाबाड़ी होते हुए हरमाड़ा तक चलाए जाने की वकालत भी की.

पढ़ें:Rajasthan in Parliament : रेवदर और पिंडवाड़ा के किसानों को भी मिले मुआवजा, केंद्रीय टीम को किया गुमराह : सांसद देवजी पटेल

टैक्स कलेक्शन बेहाल: लाहोटी ने कहा आज प्रदेश की नगर पालिका और निकायों की आर्थिक स्थिति खराब है. इसका बड़ा कारण टैक्स कलेक्शन ना होना है. इस दौरान उन्होंने नीति आयोग रिपोर्ट का जिक्र करते हुए कहा कि राजस्थान में यूडी टैक्स कलेक्शन 0.002 प्रतिशत है. खुद वित्त आयोग अध्यक्ष ने कहा कि सिविल लाइंस में उनका 300 गज से अधिक का मकान है, लेकिन आज तक टैक्स लेने कोई नहीं आया. लाहोटी ने कहा 'मंत्री जी कुछ तो करो, आप तो मर्द हो.

पढ़ें:भीलवाड़ा का भगवान देवनारायण मंदिर खोले जाने की उठाई मांग, पूनिया व अल्का गुर्जर ने लिखा सीएम को पत्र...किरोड़ी ने किया ट्वीट

जेडीए अखंड भ्रष्टाचार का अड्डा: बहस के दौरान लाहोटी ने जेडीए को अखंड भ्रष्टाचार का अड्डा भी बताया और कहा कि यहां पर भ्रष्टाचार का नंगा नाच चल रहा है. लाहोटी ने 3 योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि इन में 300 करोड़ से ज्यादा का भ्रष्टाचार हुआ. लाहोटी ने कहा मंत्री जी आप जेडीए में अब तक जेईएन से लेकर जेडीसी तक लगे हुए अधिकारियों और सदन के हम सब विधायकों की संपत्तियों की जांच करवा लो, पता चल जाएगा.

पढ़ें:स्पीकर जोशी और रामनारायण मीणा में नोकझोंक, मंत्री खाचरियावास को दी सख्त हिदायत, जानें पूरा माजरा...

जवाहर नगर कच्ची बस्ती को करें नियमित-रफीक खान: लाहोटी से पहले कांग्रेस विधायक रफीक खान ने जयपुर शहर की कच्ची बस्तियों के नियमन का मामला उठाया. खान ने अपने विधानसभा क्षेत्र जवाहर नगर कच्ची बस्ती, जो इकोलॉजिकल जीवन में आ रही है, के नियमन की मांग की और यह भी कहा कि यहां पर कई सालों से लोग रह रहे हैं. उन्हें उनके आशियाने का हक मिलना चाहिए. रफीक खान के संबोधन के दौरान सदन में मौजूद अशोक लाहोटी से उनकी हल्की नोकझोंक भी हुई.

Last Updated : Mar 16, 2022, 11:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details