जयपुर.प्रदेश में राज्यसभा की 3 सीटों पर शुक्रवार को मतदान होना है, लेकिन उससे पहले ही होटल क्राउन प्लाजा में चल रहे बीजेपी और आरएलपी विधायक दल के कैंप से गुरुवार सुबह सांगानेर विधायक अशोक लाहोटी एकाएक चले गए. जब पार्टी से जुड़े तमाम विधायक होटल में मौजूद थे, तब सांगानेर से पहली बार जीतकर विधानसभा पहुंचने वाले युवा विधायक अशोक लाहोटी क्षेत्र के श्योपुर और चक गेट क्षेत्र की सड़कों पर जनता के बीच साइकिल यात्रा कर रहे थे.
सांगानेर विधायक ने की साइकिल यात्रा दरअसल, इस क्षेत्र की करीब 25 कॉलोनियों में पेयजल की भारी किल्लत है. वहीं, यहां की सड़कें भी क्षतिग्रस्त हैं और विधायक अशोक लाहोटी ने पिछले डेढ़ साल में विधानसभा सत्र के दौरान करीब 55 बार क्षेत्र की समस्या उठाई और सरकार का ध्यान आकर्षित करके इस समस्या के समाधान की मांग की. लेकिन अब तक समस्या जस की तस है.
पढ़ेंःराजस्थान : बोर्ड की शेष परीक्षाएं आज, कोरोना पॉजिटिव, नेत्रहीन और विशेष योग्यजनों को मिली ये राहत
ऐसे में क्षेत्रवासियों की मांग पर गुरुवार को विधायक अशोक लाहोटी क्षेत्र में कार्यकर्ताओं के साथ साइकिल यात्रा पर निकले और जनता से उनकी समस्या जानकर मौके पर ही पेयजल और नगर निगम से जुड़े अधिकारियों को बुलाकर ज्ञापन सौंपा. साथ ही चेतावनी दी कि यदि जल्द ही इन समस्याओं के समाधान की दिशा में प्रशासन ने काम नहीं किया तो वे स्थानीय जनता के साथ सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे.
लहोटी के अनुसार पिछली वसुंधरा राजे सरकार के कार्यकाल में क्षेत्र की पेयजल समस्या के समाधान के लिए प्रोजेक्ट भी तैयार किया गया, लेकिन मौजूदा सरकार ने बजट की कमी का रोना रोकर उसे अटका दिया. लाहोटी के अनुसार भुजपुरा क्षेत्र तक बिसलपुर की लाइनें आई हुई हैं और इसकी टंकी भी इसी क्षेत्र में बनी है. बावजूद इसके, यहां की जनता को बीसलपुर का पानी नहीं मिल पा रहा है.
पढ़ेंःआम लोगों के लिए खुला 'सरिस्का'...लेकिन नहीं आ रहे पर्यटक
नॉटिका अनुसार कॉलोनियों की सड़कें भी बीते कई महीनों से लगातार क्षतिग्रस्त हो रही हैं, लेकिन उसमें सुधार के नाम पर नगर निगम या जेडीए ने कुछ भी नहीं किया. ऐसे में लोग परेशान हैं और लोगों की इन्हीं परेशानियों के चलते वह भाजपा विधायक दल के कैंप को छोड़कर जनता के बीच पहुंचे हैं.