जयपुर. सांगानेर से भाजपा के विधायक एवं पूर्व महापौर अशोक लाहोटी शुक्रवार को संविधान दिवस के अवसर बुलाए गए विधानसभा सत्र में पहुंचे. लाहोटी ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने द्रव्यवती नदी का काम रोक दिया है और आज यह द्रव्यवती नदी डेंगू का सबसे बड़ा कारण बन गया है.
अशोक लाहोटी ने प्रदेश सरकार पर लगाए आरोप लाहोटी ने कहा कि अमानीशाह नाले में द्रव्यवती नदी बनाई गई और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने जयपुर को वर्ल्ड क्लास सिटी के रूप में दर्ज करवाया. इस द्रव्यवती नदी के कारण पूरी दुनिया में जयपुर का नाम हुआ. उन्होंने कहा कि द्रव्यवती नदी को टेम नदी की तरह बनाया गया और इसके चारों ओर वॉकिंग और साइक्लिंग ट्रैक भी बनाया गया है.
पढे़ं- मदन दिलावर ने फिर दोहराया- जारी रहेगी प्रतिज्ञा, राम मंदिर बनने तक नहीं सोएंगे आरामदायक बिस्तर पर
पूर्व महापौर ने कहा कि द्रव्यवती नदी का 80 फीसदी काम भी पूरा हो गया, लेकिन सरकार ने इस काम को रोक दिया है. उन्होंने कहा कि आज डेंगू का सबसे बड़ा कारण द्रव्यवती नदी बन गई है. लाहोटी ने कहा कि इसका काम पूरा नहीं होने से बारिश का पानी नदी में जमा हो गया और इसके कारण मच्छर पैदा हो रहे हैं. काम पूरा नहीं होने से नदी का पानी फ्लो में नहीं बह पा रहा.
लाहोटी ने कहा कि अब तक द्रव्यवती नदी में 3 मौतें हो चुकी है और उन मौतों के संबंध में भी अभी तक सरकार ने कुछ भी नहीं किया. जयपुर और राजस्थान की जनता के साथ यह सबसे बड़ा धोखा सरकार ने किया है. अशोक लाहोटी ने सरकार से मांग की है कि सरकार को तुरंत द्रव्यवती नदी का काम पूरा करना चाहिए.
पढे़ं-राजस्थान के 15वीं विधानसभा के तीसरे सत्र में रोचक संयोग, पहली बार भाजपा और कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष एक साथ रहे मौजूद
अशोक लाहोटी ने कहा कि इस बार बहुत ज्यादा बारिश हुई थी और इस बारिश में किसी आयुष जैसे युवक की मौत नहीं हुई. इसका सबसे बड़ा कारण यही था कि द्रव्यवती नदी इस बारिश के पानी में मजबूत के साथ खड़ी हुई थी. द्रव्यवती नदी ने अमानी शाह के पानी के बहाव को रोकने का काम किया. अशोक लाहोटी ने मुख्यमंत्री से मांग की कि द्रव्यवती नदी के प्रोजेक्ट को जल्द से जल्द पूरा कराकर जयपुर को वर्ल्ड क्लास सिटी में दर्ज कराएं.