जयपुर.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा की. इस चर्चा में राज्यों की चुनौतियां और सीमाओं पर चर्चा नहीं करने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सवाल खड़े किए हैं. सीएम गहलोत ने सोशल मीडिया के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस वीसी पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब राज्यों की चुनौतियों पर चर्चा ही नहीं की तो केंद्र सरकार राज्य सरकार की मदद कैसे करेगी.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा की. सभी राज्य कोविड-19 से निपटने के लिए सर्वोत्तम प्रयास कर रहे हैं, लेकिन वीसी में यह देखकर निराशा हुई कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यों की वर्तमान चुनौतियों पर कोई चर्चा नहीं की. ऐसे में केंद्र भला लॉकडाउन के बाद सामने आ रही राज्यों की कठिनाइयों पर कैसे मदद करेगा, जब इन कठिनाइयों पर कोई चर्चा ही नहीं हुई.