जयपुर.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुरुवार को 5 दिसंबर को प्रदेश के सभी जिला कलेक्टर के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद करेंगे. मुख्यमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सभी जिला कलेक्टर से मुख्यमंत्री जनसुनवाई में प्राप्त परिवादों के निस्तारण की प्रगति और जिले से संबंधित चयनित 5 परिवादों की प्रगति की समीक्षा करेंगे.
अशोक गहलोत जिला कलेक्टर से लेंगे प्रगति रिपोर्ट पंचायत चुनाव से पूर्व प्रदेश की गहलोत एक्शन के मोड पर आ गए हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं को जमीनी धरातल पर उतारने में बरती जा रही शिथिलता पर प्रदेश के सभी जिला कलेक्टर से सीधा संवाद कर फीडबैक लेंगे. मुख्यमंत्री गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी जिला कलेक्टर से सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं की प्रगति का रिपोर्ट कार्ड लेंगे. साथ ही राजस्थान संपर्क पोर्टल में दर्ज शिकायतों के निस्तारण की भी समीक्षा करेंगे.
यह भी पढ़ें. मुख्यमंत्री आवास पर हुए गुरूबाणी कार्यक्रम में राज्यपाल कलराज मिश्र ने की शिरकत
मुख्यमंत्री सभी जिला कलेक्टर से जिले की महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं की प्रकृति का ब्यौरा भी लेंगे. प्रशासनिक सुधार विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार मुख्यमंत्री राज्य सरकार की महत्वपूर्ण फ्लैगशिप योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री निशुल्क जांच दवा योजना, एक रुपए किलो गेहूं आदि योजना की प्रगति का फीडबैक जिला कलेक्टर्स से लेंगे.
दरअसल, प्रदेश में 49 नगर निकाय चुनाव के बाद जनवरी-फरवरी में पंचायत राज चुनाव होने वाले हैं. उसके बाद ऐसे सरकार की कोशिश है कि निकाय चुनाव में जिस तरह से कांग्रेस को बढ़त मिली है. उसी तरह से बाकी आने वाले चुनाव में भी सरकर के कामकाज अनुरूप जनता अपने मत का उपयोग करें. यही वजह से सीएम गहलोत इस वीसी में सभी जिलों के फीडबैक लिया जाएगा.