राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

इंडिया गेट पर Amar Jawan Jyoti विलय का मामला : अमर जवान ज्योति 'मर्जर' शहादत का अपमान: गहलोत - Ashok Gehlot twitter handle

इंडिया गेट पर अमर जवान ज्योति के विलय मामले पर सीएम अशोक गहलोत ने तल्ख शब्दों में प्रतिक्रिया (Ashok Gehlot on Amar Jawan Jyoti merger) दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि 50 वर्षों से शहीदों को नमन कर रही अमर जवान ज्योति का बंद करना शहादत का अपमान है. ऐसे कुकृत्य करना इतिहास बदलने का प्रयास है.

Ashok Gehlot on Amar Jawan Jyoti merger
इंडिया गेट पर अमर जवान ज्योति बुझाने का मामला

By

Published : Jan 22, 2022, 7:13 PM IST

जयपुर. इंडिया गेट पर अमर जवान ज्योति के विलय मामले पर सीएम अशोक गहलोत ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है. सीएम गहलोत ने कहा कि अमर जवान ज्योति पाकिस्तान के दो टुकड़े करने वाले सैनिकों की स्मृति में थी. इसको 'मर्जर' का नाम देना उस ज्योति की पवित्रता को कमतर करने का प्रयास है. यह शहादत का अपनमान है.

गहलोत ने ट्वीट (Ashok Gehlot tweets on Amar Jawan Jyoti merger) कर कहा कि इंडिया गेट पर अमर जवान ज्योति को बुझाकर दो ज्योतियों को एक करने का औचित्य समझ से बाहर है. अगर शहीदों के सम्मान में दो अलग-अलग ज्योति जलती रहतीं तो मोदी सरकार को क्या परेशानी थी? 50 वर्षों से शहीदों को नमन कर रही अमर जवान ज्योति का बंद करना शहादत का अपमान है. ऐसे कुकृत्य करना इतिहास बदलने का प्रयास है, परन्तु मोदी सरकार को ये समझ लेना चाहिए कि ऐसे प्रयासों से इतिहास नहीं बदलता बल्कि महान कार्य कर स्वर्णिम इतिहास बनाना पड़ता है.

पढ़ें:CDS General Bipin Rawat Demise: CM गहलोत CDS बिपिन रावत को अमर जवान ज्योति पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे

उन्होंने लिखा कि अमर जवान ज्योति पाकिस्तान के दो टुकड़े करने वाले सैनिकों की स्मृति में थी. इसको बंद कर 'मर्जर' का नाम देना उस ज्योति की पवित्रता को कमतर करने का प्रयास है. बांग्लादेश युद्ध विजय के 50 वर्ष पूर्ण होने पर ऐसा कृत्य करना घोर निंदनीय है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details