जयपुर.साल 2020 जाने वाला है और हम 2021 की नई सुबह की ओर बढ़ रहे हैं. ऐसे में प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर लोगों के लिए नए साल में खुशहाली और सकारात्मकता की कामना की है. उन्होंने आशा व्यक्त की है कि देश को सभी संकटों से मुक्ति मिलेगी.
सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि 2020 विश्व मानवता के लिए दुर्भाग्यशाली रहा. इस साल हमारे देशवासियों को दिल्ली दंगे, कोरोना महामारी, फसलों पर टिड्डी दल का बड़ा हमला, विकट आर्थिक संकट, पड़ोसी देशों के साथ तनाव जैसी परिस्थितियों का सामना करना पड़ा. अब किसान ठंड के मौसम में आंदोलन करने के लिए मजबूर हैं.
सीएम अशोक गहलोत ने उम्मीद जताई कि नया साल शुरू होने जा रहा है और मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि 2020 जैसा विपरीत परिस्थितियों वाला साल अपने जीवन में किसी को फिर से ना देखना पड़े. नए साल की शुरुआत के साथ प्रदेश और देश को इन सभी संकटों से मुक्ति मिले और सभी के जीवन में खुशहाली और सकारात्मकता आए.
पढ़ेंःACB ने घूसखोर पटवारी को 7 हजार की रिश्वत लेते किया ट्रैप
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसके साथ ही प्रदेशवासियों से घर में रहकर ही नव वर्ष मनाने की अपील की है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि जिस तरह से देश-दुनिया कोरोना के संक्रमण के दौर से गुजर रही है वह और नहीं फैले, इसके लिए जरूरी है कि प्रदेशवासी नए साल का स्वागत अपने घर पर रहकर करें. किसी तरह के समारोह में नहीं जाएं. इसके साथ ही नए साल के जश्न के लिए किसी तरह की आतिशबाजी भी नहीं करें. बता दें कि प्रदेश की गहलोत सरकार ने पहले ही दिवाली की तर्ज पर नए साल पर भी आतिशबाजी और समारोह करने पर रोक लगा रखी है.