राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

CM अशोक गहलोत ने Tweet कर कपिल सिब्बल को कोसा, कहा- कार्यकर्ताओं की भावनाओं को पहुंची ठेस

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कपिल सिब्बल पर निशाना साधा है. गहलोत ने पार्टी के आंतरिक मुद्दों को मीडिया में लाने को लेकर सिब्बल की आलोचना की. सिब्बल ने बिहार चुनाव को लेकर पार्टी आलाकमान पर निशाना साधा था.

cm ashok gehlot,  ashok gehlot tweet
गहलोत का कपिल सिब्बल पर निशाना

By

Published : Nov 16, 2020, 8:49 PM IST

जयपुर.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कपिल सिब्बल को निशाने पर लिया है. अशोक गहलोत ने लगातार कई ट्वीट किए और कपिल सिब्बल पर पार्टी के आंतरिक मुद्दों को मीडिया में लाने को लेकर आलोचना की और कहा कि पार्टी पहले भी कई बार कठिन समय देख चुकी है और हर बार वो इससे बाहर निकलकर आई है.

पढ़ें:भंवरलाल मेघवाल के निधन पर कांग्रेस पार्टी में शोक की लहर...CM गहलोत ने जताया दुख

अशोक गहलोत ने ट्वीट किया " कपिल सिब्बल को कांग्रेस के आंतरिक मुद्दों को मीडिया में लाने की कोई जरूरत नहीं थी, इससे कार्यकर्ताओं की भावनाओं को ठेस पहुंची है. कांग्रेस पार्टी 1969 , 1977, 1989 और 1996 में राजनीतिक संकट से जुझ चुकी है और अपनी विचारधारा, नीतियों और पार्टी नेतृत्व में दृढ़ विश्वास के कारण मजबूती से इन संकटों से बाहर आई है. हर कठिन समय के बाद कांग्रेस ने मजबूती से वापसी की है और 2004 में सोनिया गांधीजी के नेतृत्व में यूपीए की सरकार भी बनाई, जल्द ही हम इस संकट से भी निकल आएंगे".

गहलोत ने आगे लिखा " चुनाव हारने के पीछे कई कारण होते हैं और हमेशा पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पार्टी नेतृत्व में दृढ़ विश्वास जताया है. यही कारण है कि हर संकट के बाद कांग्रेस पार्टी और ज्यादा मजबूत एकजुट हुई है. आज भी कांग्रेस एकमात्र ऐसी पार्टी है जो राष्ट्र को एकजुट रख सकती है और इसे व्यापक विकास के रास्ते पर ले जा सकती है".

बिहार चुनाव में कांग्रेस के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद से कांग्रेस के 70 सीटों पर चुनाव लड़ने को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. इसी को लेकर कपिल सिब्बल के एक इंटरव्यू में कहा कि कांग्रेस पार्टी में ही बवाल मचा हुआ है. जिसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कपिल सिब्बल के बयान पर नाराजगी जताते हुए ट्वीटर पर उन्हें निशाने पर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details