राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सीएम गहलोत 17 को तीन और 18 नवंबर को इन चार जिलों में करेंगे प्रशासन गांवों और शहरों के संग अभियान का निरीक्षण - Jaipur News

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रशासन शहरों और गांवों के संग अभियान की जमीनी हकीकत जांचने के खुद निरीक्षण कर रहे हैं. सीएम गहलोत 17 को कोटा, बूंदी, टोंक तो 18 को करौली, धौलपुर, भरतपुर और दौसा जिले में अभियान का निरीक्षण करने के लिए जा रहे हैं.

ashok gehlot
ashok gehlot

By

Published : Nov 15, 2021, 4:04 PM IST

Updated : Nov 15, 2021, 9:50 PM IST

जयपुर.प्रशासन शहरों और गांवों के संग अभियान की गति को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लगातार अधिकारियों को निर्देश दे रहे हैं. इसके साथ ही सीएम गहलोत ने इस अभियान की मूल भावना के अनुरूप आम जनता को लाभ मिल रहा है या नहीं, इसे जांचने के लिए स्वयं लगातार अलग-अलग जिलों का दौरा कर रहे हैं. इसी कड़ी में 17 और 18 नवंबर को गहलोत जिलों के दौरे पर रहेंगे.

इस प्रकार रहेगा गहलोत का मिनट टू मिनट कार्यक्रम

गहलोत 17 नवंबर को कोटा, बूंदी, टोंक जिले के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान प्रशासन गांवों के संग अभियान के शिविरों का अवलोकन करेंगे. वे सुबह 10 बजे जयपुर से हैलीकॉप्टर से रवाना होंगे. 11 बजे कोटा के जोरावरपुरा गांव पहुंचेंगे. इसके बाद 12.30 बजे बूंदी के ठीकरदा गांव पहुंचने का कार्यक्रम हैं. वहां से 2 बजे टोंक के बोसरिया गांव में शिविर का अवलोकन करेंगे. 3.30 बजे उनका वापस जयपुर लौटने का कार्यक्रम है. इसके बाद 18 नवंबर को करौली जिले के दौर पर रहेंगे और प्रशासन गांव के संग अभियान का निरीक्षण करेंगे.

पढ़ें:Nathdwara : मेवाड़ दौरे पर CM गहलोत, भगवान श्रीनाथजी के किए दर्शन...लिया आशीर्वाद

सीएम पहले जता चुके नाराजगी

महात्मा गांधी जयंती के मौके पर 2 अक्टूबर से शुरू किए गए प्रशासन गांव और शहरों के संग अभियान में अधिकारियों के धीमी गति और उम्मीद के मुताबिक प्रगति रिपोर्ट नहीं मिलने के बाद गहलोत ने समीक्षा बैठकों के दौरान भी नाराजगी जाहिर की थी. इसके बाद यह तय हुआ था कि प्रदेश अभियान का वो स्वयं निरीक्षण करेंगे.

पढ़ें:Demand for Liquor Ban in Rajasthan: पूनम छाबड़ा ने जयपुर में शुरू किया आमरण अनशन

ये होने हैं शिविर में काम

अभियान के तहत ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित शिविरों में मूल-निवास, जन्म-मृत्यु आदि आवश्यक प्रमाण-पत्रों की प्रतिलिपि, जाति, लीज-डीड पट्टे, जमाबंदी, जनाधार पंजीयन, विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन करने आदि कार्यों के लिए ई-मित्र कियोस्क की सेवाओं की आवश्यकता है. गहलोत ने सभी 11 हजार 341 ग्राम पंचायतों में अभियान के दौरान निःशुल्क सेवाएं प्रदान करने पर राजकॉम्प के माध्यम से ई-मित्र कियोस्क धारकों को पुनर्भरण के लिए 5 करोड़ रूपए के अतिरिक्त बजट प्रावधान की स्वीकृति दी है.

करौलीः विधायक ने ली पार्टी पदाधिकारियों की बैठक

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रशासन शहरों और गांवों के संग अभियान की जमीनी हकीकत जांचने सीएम गहलोत 18 को करौली जिले में जाएंगे. इस बात की पुष्टि करौली विधायक लाखन सिंह ने की है. मुख्यमंत्री के दौरे को देखते हुए विधायक ने कांग्रेस के पदाधिकारियों की बैठक लेकर व्यवस्थाओं के मद्देनजर आवश्यक दिशा निर्देश दिये हैं. विधायक लाखन सीएम कोंडर ग्राम पंचायत में ग्रामीणो की एक सभा को भी सम्बोधित करेंगे.

सीएम के दौरे को देख लिया जायजा

प्रशासन गांवों के संग अभियान के अंतर्गत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के 18 नवंबर को संभावित धौलपुर दौरे को लेकर जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल और जिला पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने बाड़ी उपखंड के ग्राम पंचायत सिंगौरई तथा राजाखेड़ा के ग्राम पंचायत अनन्दापुरा का दौरा करके व्यवस्थाओं को देखा. जिला कलक्टर ने अधिकारियों को 18 नवम्बर को मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर तैयारियां करने के निर्देश दिए. कलेक्टर ने पंचायत समिति राजाखेड़ा में सभी विभागीय अधिकारियों की बैठक ली. वहीं बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने बताया कि 18 नवंबर को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हेलीकॉप्टर से पंचायत समिति बाड़ी की ग्राम पंचायत मुख्यालय सिगौंरई में आएंगे. वहीं सीएम गहलोत 18 नवंबर को भरतपुर और दौसा जिले के भी दौरे पर रहेंगे.

Last Updated : Nov 15, 2021, 9:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details