राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अनुच्छेद 370 और राम मंदिर जैसी राष्ट्रवाद की बातें करने वालों को जनता समझ गई है - अशोक गहलोत - Ashok gehlot statement

जयपुर में कांग्रेस की जीत पर जनता को बधाई देते हुए अशोक गहलोत ने कहा कि शहरों और गांवों के लिए किए गए सरकार के कामों पर जनता ने मुहर लगाई है. कांग्रेस सरकार की क्रेडिबिलिटी बहुत ही हाई है.

अशोक गहलोत, municipal elections in jaipur कांग्रेस सरकार, जयपुर न्यूज, Ashok gehlot

By

Published : Nov 22, 2019, 6:15 AM IST

जयपुर.बीजेपी नेता कैलाश मेघवाल की ओर से नगर निकाय चुनाव में बीजेपी की हार को लेकर दिए गए बयान पर सीएम अशोक गहलोत ने नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस की जीत पर जनता को बधाई देते हुए कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने मिलकर जिस प्रकार से मैसेज दिया कि सरकार की परफॉर्मेंस क्या है और सरकार की सोच क्या है. शहरों और गांवों के लिए किए गए सरकार के कामों पर जनता ने मुहर लगाई है.

सीएम अशोक गहलोत ने बीजेपी पर हमला बोला

बता दें कि बीजेपी नेता कैलाश मेघवाल ने नगर निकाय चुनाव में बीजेपी की हार को लेकर बयान दिया था कि चुनाव परिणाम चिंताजनक है. जिसपर सीएम अशोक गहलोत ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि अनुच्छेद 370 और राम मंदिर सहित राष्ट्रवाद की बातें करने वालों को जनता समझ गई है. एक हद तक तो यह बातें ठीक है लेकिन आखिर में सरकार की नीतियां क्या है, कार्यक्रम क्या है, सिद्धांत क्या है, काम क्या है और गवर्नेंस क्या है, यह सब इस पर डिपेंड करता है कि आप चाहते क्या हो.

यह भी पढ़ें. कांग्रेस मुक्त भारत पर गहलोत का बयान, कहा- कई प्रदेशों से सरकार जाने के बाद बीजेपी के लोगों की जुबान पर कांग्रेस मुक्त की बात नहीं आएगी

शहरों में जो पानी की समस्या, सड़कों की समस्या और सीवरेज की समस्या होती है, उस पर सरकार ने काम किया है. कई जगह पर सरकार ने पट्टे भी वितरित किए हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार की क्रेडिबिलिटी बहुत ही हाई है. इस मामले के अंदर कांग्रेस सरकारों ने हमेशा से ही जनता के हित में काम किया है. जब-जब कांग्रेस की सरकार बनी है, सरकार ने अच्छे काम किए हैं.

यह भी पढ़ें. पाक विस्थापित हिन्दुओं को भारत छोड़ने का नोटिस, बोले- मर जाएंगे लेकिन पाकिस्तान वापस नहीं जाएंगे

गहलोत ने कहा कि मैं 40 साल से देख रहा हूं कि कांग्रेस सरकार ने नॉमिनल चार्ज लेकर कच्ची बस्तियों का नियमन करने का काम किया है और उन्हें पट्टे भी दिए गए हैं. इसके साथ ही विकास के कार्य भी किया है. कच्ची बस्तियों में नियमन के अलावा बिजली पानी, स्वास्थ्य, सड़क जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई है. कांग्रेस सरकार की अच्छी परफॉर्मेंस पर जनता ने मुहर लगाई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार पर भरोसा जताने के लिए मतदाताओं को बहुत-बहुत बधाई उन्होंने कहा कि कांग्रेस जनता के हित के लिए विकास के कार्य करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details