जयपुर.हरियाणा और महाराष्ट्र चुनाव पर सीएम अशोक गहलोत ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि परिणाम बीजीपी को आईना दिखाने वाला है. सीएम गहलोत ने बयान जारी करते हुए हरियाणा और महाराष्ट्र सहित कई स्थानों पर हुए उप चुनावों के परिणाम पर कहा कि कांग्रेस मुक्त भारत की बात करने वालों के लिए ये चुनाव परिणाम बड़ा झटका हैं.
हरियाणा के चुनाव को लेकर गहलोत ने कहा कि हरियाणा में जनता ने सत्तारूढ़ भाजपा के खिलाफ जनादेश दिया है. साथ ही भाजपा के 'अबकी बार 75 पार' के नारे को नकार दिया है, वहीं महाराष्ट्र में भी भाजपा और उनके सहयोगी दलों की सीटें कम होना और कांग्रेस के प्रति विश्वास बढ़ना हमारे लिए सकारात्मक संकेत है.
ये पढें: मंडावा में सांसद पुत्र को टिकट ना देना पार्टी आलाकमान का दुस्साहसी फैसला था : सतीश पूनिया
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र और हरियाणा के चुनाव परिणाम भारतीय जनता पार्टी और पीएम मोदी को आइना दिखाने वाले हैं. राष्ट्रवाद, अनुच्छेद 370 और भावनात्मक मुद्दों सहित झूठ और भ्रम की जो राजनीति की जा रही है. जिस तरह से डर, हिंसा और अविश्वास का माहौल देश में बनाया जा रहा है, उसे जनता अब समझ रही है. अब मुद्दा विहीन राजनीति को देश की जनता ने नकारना शुरू कर दिया है.