जयपुर. प्रदेश सरकार का एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर गुरुवार को बिड़ला ऑडिटोरियम में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां प्रदेश की नई उद्योग और ऊर्जा नीति शुरू की गई. इस दौरान सीएम अशोक गहलोत ने रिफाइनरी को लेकर कहा की पिछली सरकार ने रिफाइनरी को लेकर बड़ी-बड़ी बातें की, लेकिन उसे शुरू नहीं कर पाई.
सीएम अशोक गहलोत ने कटाक्ष करते हुए कहा कि मैंने प्रधानमंत्री को पत्र भी लिखा और कहा की रिफाइनरी का एक बार मंत्रों से शिलान्यास हो चुका है, ऐसे में दोबारा मंत्र पढ़ने की आवश्यकता नहीं है. बावजूद इसके एक बार फिर से नए सिरे से रिफाइनरी का उद्घाटन तो किया गया. लेकिन उसे पूरा नहीं किया जा सका, ऐसे में इसके 5 साल बर्बाद हो चुके हैं.