जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ (75 years of Independence) के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा आजादी का अमृत महोत्सव नई पीढ़ी को स्वतंत्रता संग्राम के गौरवशाली इतिहास से अवगत कराने का स्वर्णिम अवसर है. इसके माध्यम से युवा पीढ़ी को हमारे ज्ञात-अज्ञात सेनानियों और महान नेताओं के योगदान को जानने का अवसर मिलेगा और इससे मिलने वाले संस्कार और प्रेरणा उन्हें नया इतिहास लिखने के लिए प्रेरित करेंगे.
सीएम गहलोत बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आजादी के अमृत महोत्सव के आयोजनों के लिए गठित राष्ट्रीय समिति की दूसरी बैठक शामिल हुए. वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आयोजित इस बैठक में उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस आयोजन को ऐतिहासिक बनाने के उद्देश्य से केन्द्र सरकार के संस्कृति मंत्रालय के साथ पूर्ण समन्वय रखते हुए अधिकाधिक जन भागीदारी सुनिश्चित कर रही है.
पढ़ें:Zila Pramukh and Pradhan election 2021: प्रदेश के 4 जिलों में जिला प्रमुख और प्रधान का चुनाव कल
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश में अहिंसा और शांति निदेशालय की स्थापना की है. आने वाले समय में इसे विभाग का रूप देने का प्रयास किया जाएगा. गहलोत ने बताया कि प्रदेश में खादी को बढ़ावा देने के लिए खादी वस्त्रों पर 50 प्रतिशत की छूट दी गई है. युवा पीढ़ी और आमजन को गांधी दर्शन से अवगत कराने के लिए गांधी म्यूजियम बनाया जा रहा है. अमृत महोत्सव के तहत दांडी मार्च का सफल आयोजन किया गया है.