राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

फोन टैपिंग मामला: दिल्ली क्राइम बांच के दफ्तर नहीं पहुंचे सीएम गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा...सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया ये कारण... - क्राइम ब्रांच के ऑफिस नहीं पहुंचे लोकेश शर्मा

कैबिनेट मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का फोन टैप करने के मामले में आज राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा को क्राइम ब्रांच के ऑफिस दिल्ली जाना था, लेकिन तय समय के कई घंटे बाद तक वह क्राइम ब्रांच के ऑफिस नहीं पहुंचे. हालांकि बाद में उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया कि फैमिली इमरजेंसी के कारण उन्हें रास्ते से लौटना पड़ा. इस वजह से क्राइम ब्रांच के दफ्तर नहीं पहुंच सके.

फोन टैपिंग मामला , अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा, phone tapping case,  Ashok Gehlot OSD Lokesh Sharma news
ओएसडी लोकेश शर्मा नहीं पहुंचे क्राइम ब्रांच के दफ्तर

By

Published : Oct 22, 2021, 3:56 PM IST

Updated : Oct 22, 2021, 8:37 PM IST

नई दिल्ली/जयपुर. फोन टैपिंग मामले में राजस्थान के मुख्यमंत्री के ओएसडी लोकेश शर्मा को दिल्ली क्राइम ब्रांच के दफ्तर बुलाया गया था लेकिन वह वहां नहीं पहुंचे. क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने उन्हें 11 बजे दफ्तर बुलाया था. दोपहर दो बजे तक क्राइम ब्रांच के अधिकारी दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 14 स्थित कार्यालय में लोकेश शर्मा का इंतजार करते रहे लेकिन वे वहां नहीं पहुंचे. शाम को ओएसडी लोकेश शर्मा ने कहा कि वह दिल्ली में क्राइम ब्रांच के दफ्तर के लिए घर से निकले थे लेकिन रास्ते में उन्हें फैमिली इमरजेंसी की सूचना मिली और उन्हें बीच रास्ते से ही लौटना पड़ गया. इस वजह से वह क्राइम ब्रांच के दफ्तर में उपस्थित नहीं हो सके.

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा को क्राइम ब्रांच ने 17 अक्टूबर को नोटिस जारी किया था. उन्हें 22 अक्टूबर को पेश होने के लिए कहा था. फोन टैपिंग मामले में लोकेश शर्मा से पूछताछ होनी थी. लोकेश शर्मा की गिरफ्तारी पर आगामी 13 जनवरी तक हाईकोर्ट की तरफ से रोक लगी हुई है.

ओएसडी लोकेश शर्मा नहीं पहुंचे क्राइम ब्रांच के दफ्तर

ये भी पढ़ें: फोन टैपिंग मामले में मुख्यमंत्री के ओएसडी से आज होगी पूछताछ

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी को पूछताछ के लिए आज रोहिणी सेक्टर 14 की क्राइम ब्रांच ने बुलाया. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का फोन टैप करने के मामले में ओएसडी लोकेश शर्मा को क्राइम ब्रांच ने आज दिल्ली में पूछताछ के लिए बुलाया है. लोकेश शर्मा की गिरफ्तारी पर आगामी 13 जनवरी तक हाईकोर्ट की तरफ से रोक लगी हुई है. नोटिस के बावजूद भी अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा दो बजे तक क्राइम ब्रांच के ऑफिस नहीं पहुंचे. इस दौरान सुबह से ही क्राइम ब्रांच के अधिकारी दफ्तर में मौजूद रहे और इंतजार करते रहे कि लोकेश शर्मा आएंगे और पूछताछ शुरू होगा.

ये भी पढ़ें:फोन टैपिंग मामला: सीएम ओएसडी लोकेश शर्मा ने दिल्ली क्राइम ब्रांच को ईमेल से भेजा जवाब, लिखी ये बात...

फिलहाल क्राइम ब्रांच के अधिकारी इंतजार कर रहे हैं. अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा से संपर्क नहीं हो पा रहा है. उनका फोन स्विच ऑफ है. सुबह 11 बजे से ही फोन लगातार नॉट रिचेबल और स्विच ऑफ है. इसकी वजह से ओएसडी लोकेश शर्मा से संपर्क नहीं हो पा रहा है.

Last Updated : Oct 22, 2021, 8:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details