नई दिल्ली/जयपुर. फोन टैपिंग मामले में राजस्थान के मुख्यमंत्री के ओएसडी लोकेश शर्मा को दिल्ली क्राइम ब्रांच के दफ्तर बुलाया गया था लेकिन वह वहां नहीं पहुंचे. क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने उन्हें 11 बजे दफ्तर बुलाया था. दोपहर दो बजे तक क्राइम ब्रांच के अधिकारी दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 14 स्थित कार्यालय में लोकेश शर्मा का इंतजार करते रहे लेकिन वे वहां नहीं पहुंचे. शाम को ओएसडी लोकेश शर्मा ने कहा कि वह दिल्ली में क्राइम ब्रांच के दफ्तर के लिए घर से निकले थे लेकिन रास्ते में उन्हें फैमिली इमरजेंसी की सूचना मिली और उन्हें बीच रास्ते से ही लौटना पड़ गया. इस वजह से वह क्राइम ब्रांच के दफ्तर में उपस्थित नहीं हो सके.
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा को क्राइम ब्रांच ने 17 अक्टूबर को नोटिस जारी किया था. उन्हें 22 अक्टूबर को पेश होने के लिए कहा था. फोन टैपिंग मामले में लोकेश शर्मा से पूछताछ होनी थी. लोकेश शर्मा की गिरफ्तारी पर आगामी 13 जनवरी तक हाईकोर्ट की तरफ से रोक लगी हुई है.
ये भी पढ़ें: फोन टैपिंग मामले में मुख्यमंत्री के ओएसडी से आज होगी पूछताछ