जयपुर. पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक के मामले में अब भाजपा के बाद कांग्रेस की ओर से भी सियासत तेज हो गई है. यह सियासत अब दलित राजनीति में भी बदल गई है. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा आज इस मामले में सामने आए.
गहलोत (Gehlot targets BJP on PM Security Breach)ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जिस तरह से प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक के नाम पर देश में घृणा का माहौल बना रही है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि दो प्रधानमंत्री और अपने कई नेताओं को खोने वाली कांग्रेस से ज्यादा यह बात कौन समझता है कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा क्या होती है. मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस एक अहिंसात्मक पार्टी है और भाजपा आरएसएस जिनके खून में ही हिंसा है, वह हमें पाठ पढ़ा रहे हैं (Gehlot targets BJP RSS).