जयपुर.मुख्यमंत्री कार्यालय में बुधवार को अशोक गहलोत ने चिल्ड्रन इन्वेस्टमेंट फण्ड फाउण्डेशन के प्रतिनिधियों के साथ शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास सहित अन्य विषयों पर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने कहा, कि राजस्थान में विभिन्न योजनाओं के माध्यम से बालिका शिक्षा, मातृ एवं शिशु पोषण तथा स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में अच्छा काम हो रहा है, लेकिन चिल्ड्रन इन्वेस्टमेंट फण्ड फाउण्डेशन जैसी अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं के तकनीकी सहयोग से इस दिशा में और बेहतरीन ढंग से आगे बढ़ा जा सकता है.
साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा, कि बालिका शिक्षा, महिलाओं का कौशल विकास कर उन्हें रोजगार के विभिन्न अवसर उपलब्ध करवाने और पोषण स्तर को सुधारने से हमारी आने वाली पीढ़ी अधिक स्वस्थ और समृद्ध होगी. इन क्षेत्रों में उत्तरोत्तर विकास के लिए हरसम्भव प्रयास किए जाएं. सरकार की ओर से निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने में चिल्ड्रन इन्वेस्टमेंट फण्ड फाउण्डेशन का तकनीक सहयेाग महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है.
वहीं बैठक में फाउण्डेशन की सीईओ कैट हैम्पटन ने कहा कि उनका फाउण्डेशन राजस्थान में महिलाओं, बालिकाओं और बच्चों के समग्र विकास के लिए निवेश जारी रखना चाहता है. फाउण्डेशन इन क्षेत्रों में अपना पूरा सहयोग प्रदान करेगा. उन्होंने प्रदेश में विद्युत सुधार, रिन्यूएबल एनर्जी और वायु प्रदूषण की रोकथाम के क्षेत्र में भी काम करने की इच्छा व्यक्त की.