राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राज्यपाल कलराज मिश्र से मिले CM गहलोत, ऑपरेशन के बाद जानी कुशलक्षेम - कलराज मिश्र न्यूज

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राज्यपाल कलराज मिश्र से मिलने राजभवन पहुंचे. राज्यपाल कलराज मिश्र का हाल ही में आंखों का ऑपरेशन हुआ है. मुख्यमंत्री सुबह 11 बजे राजभवन पहुंचे और करीब आधा घंटा वो राजभवन में रूके.

ashok gehlot news, kalraj mishra news, jaipur news, gehlot meets governor kalraj mishra,  जयपुर न्यूज, कलराज मिश्र न्यूज, अशोक गहलोत न्यूज
राज्यपाल से मिले गहलोत

By

Published : Jan 18, 2020, 2:20 PM IST

जयपुर. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात करने राजभवन पहुंचे. राज्यपाल कलराज मिश्र से मुख्यमंत्री की ये शिष्टाचार मुलाकात थी.

राज्यपाल से मिले गहलोत

दरअसल राज्यपाल कलराज मिश्र ने हाल ही में आखों का ऑपरेशन करवाया है, जिसके चलते मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उनसे मुलाकात कर कुशलक्षेम पूछी. मुख्यमंत्री सुबह 11 बजे राजभवन पहुंचे और करीब आधा घंटा वो राजभवन में रूके.

यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के शीतयुद्ध पर भाजपा की चुटकी

इस दौरान मुख्यमंत्री को राज्यपाल कलराज मिश्र ने बताया, कि उनकी आखों के ऑपरेशन से पहले उन्हें पढ़ने में थोड़ी दिक्कत थी. अब वो भी सही हो गई है. बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्यपाल से कहा, कि उन्होंने ऑपरेशन बहुत लेट करवाया है. आजकल ज्यादातर लोगों को कम उम्र में ही कैटरेक्ट का ऑपरेशन करवाना पड़ जाता है.

बता दें, कि पिछले दिनों अशोक गहलोत मुंबई और नागपुर गए थे. वापसी के बाद गहलोत वक्त निकालकर राज्यपाल कलराज मिश्र की कुशलक्षेम पूछने राजभवन पहुंचे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details