राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर अशोक गहलोत ने की दिव्यांग बच्चों से मुलाकात

जयपुर में मगंलवार को अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के मौके पर अशोक गहलोत ने दिव्यांग बच्चों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने बच्चों का उत्साहवर्धन भी किया. वहीं, मुख्यमंत्री आवास पर तीन अलग-अलग कार्यक्रम भी दिव्यांग जनों के लिए हुए.

जयपुर की खबर, पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी, world disability day
जयपुर में अशोक गहलोत मिले दिव्यांग बच्चों से

By

Published : Dec 3, 2019, 5:32 PM IST

जयपुर.देश में मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस मनाया जा रहा है. इस अवसर पर मुख्यमंत्री निवास पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दिव्यांग बच्चों से मुलाकात की. इस दौरान गहलोत ने इन सभी बच्चों का उत्साह वर्धन भी किया और बच्चों से कहा कि सरकार दिव्यांग जनों सहित समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए काम कर रही है.

बता दें कि मुख्यमंत्री आवास पर तीन अलग-अलग कार्यक्रम दिव्यांग जनों के लिए हुए. जिनमें से पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त नवीन चावला की संस्था दर्शन स्कूल एंड वोकेशनल सेंटर फॉर डिफरेंटली एबल्ड संस्था के श्रवण बाधित बच्चे मुख्यमंत्री से मिले.

जयपुर में अशोक गहलोत मिले दिव्यांग बच्चों से

वहीं, पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की जयंती के उपलक्ष पर विजन ए फिलैंथरोपिक इनीशिएटिव संस्था की ओर से निबंध प्रतियोगिता में विजेता राजकीय बधिर स्कूल के बच्चों से भी मुख्यमंत्री ने मुलाकात की.

पढ़ें-दीक्षांत समारोह में अब युवाओं को संविधान के प्रति किया जाएगा जागरूकः राज्यपाल, कलराज मिश्र

इस दौरान गहलोत ने इन बच्चों को पुरस्कार स्वरूप ट्रॉफी भी वितरित की. वहीं तीसरे कार्यक्रम के तहत मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से स्वयंसेवी संस्था माइंड रूट फाउंडेशन की ओर से तैयार की गई मोबाइल क्लीनिक वैन को हरी झंडी दिखाकर मुख्यमंत्री ने रवाना किया. इस मोबाइल में नशा मुक्ति और युवाओं में मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ते खतरों के प्रति चेतना जगाने के लिए काम होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details