जयपुर. मुख्यमंत्री गहलोत रविवार को एक दिवसीय दिल्ली दौरे (Ashok Gehlot in Delhi) पर होंगे. सुबह 11:30 बजे वो जयपुर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे और 12:30 बजे दिल्ली पहुंचेंगे. यहां मुख्य मकसद सीडब्ल्यूसी मीट में शामिल होने का है. कुछ स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होने का भी उनका प्रोग्राम है.
CM दिल्ली में कांग्रेस के प्रमुख नेताओं से भी मुलाकात (CM to attend CWC Meet) करेंगे. खासतौर पर प्रदेश प्रभारी अजय माकन राष्ट्रीय संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल सहित कुछ प्रमुख नेताओं के साथ राजस्थान के संबंध में भी उनकी चर्चा होनी प्रस्तावित है.
पढ़ें- गहलोत कैबिनेट का बड़ा फैसला: रीट की वैधता अब होगी आजीवन, प्राथमिक और उच्च प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती के लिए होंगी प्रतियोगी परीक्षाएं
बताया जा रहा है कांग्रेस की इस बैठक में हाल ही में हुए उत्तर प्रदेश, पंजाब, मणिपुर, गोवा और उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी शिकस्त की समीक्षा होगी. इसके अलावा आने वाले समय में गुजरात सहित अन्य प्रदेशों के चुनाव को लेकर भी ठोस रणनीति बनाई जाएगी.
इस सबके बीच कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर भी मंत्रणा होगी. पार्टी को फिलहाल स्थायी राष्ट्रीय अध्यक्ष की दरकार है. सूत्रों के मुताबिक बैठक में कुछ कांग्रेसी नेता इस अहम मसले पर अपनी बात रख सकते हैं.