राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

RPSC 73rd foundation day: भर्तियों की लेटलतीफी और गड़बड़ी पर CM ने जताई चिंता, कहा-भर्तियां समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से हों - आरपीएससी का 2022 का भर्ती कैलेण्डर जारी

राज्य के मुख्यमंत्री ने सरकारी नौकरियों की भर्तियों में लेटलतीफी और गड़बड़ी पर चिंता जताई है. साथ ही कहा है कि सभी भर्तियां समय से और पारदर्शी तरीके से संपन्न होनी चाहिए. सीएम आज राजस्थान लोक सेवा आयोग के 73वें स्थापना दिवस समारोह (RPSC 73rd foundation day) को वीडियो कांफ्रेसिंग से संबोधित कर रहे थे.

RPSC 73rd foundation day
राजस्थान लोक सेवा आयोग 73वां स्थापना दिवस

By

Published : Dec 22, 2021, 6:46 PM IST

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भर्तियों की लेटलतीफी और गड़बड़ी पर चिंता जताई है. गहलोत ने कहा कि भर्तियां समयबद्ध रूप से और पारदर्शी तरीके से होनी चाहिए. संवैधानिक संस्थाओं की विश्वसनीयता बनाए रखने के लिए उन संस्थाओं में जनता का विश्वास कायम रहना जरूरी है. यह जरूरी है कि आयोग की साख बनी रहे.

सीएम अशोक गहलोत मुख्यमंत्री निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC), अजमेर के 73वें स्थापना दिवस समारोह से जुड़े. मुख्यमंत्री ने आयोग के अध्यक्ष, सभी सदस्यों और अधिकारियों-कर्मचारियों को स्थापना दिवस की बधाई दी और आयोग की उत्तरोत्तर प्रगति की कामना की. उन्होंने कहा कि आयोग की आज जो प्रतिष्ठा है, उसका श्रेय इसके पूर्व अध्यक्षों, सदस्यों एवं समस्त कर्मचारियों को जाता है. उन्होंने उन सभी आयोग अध्यक्षों-सदस्यों को भी याद किया जो आज हमारे बीच नहीं हैं.

पढ़ें:Rajasthan Year Ender 2021: परदे के पीछे गहलोत-पायलट में खूब तनी तलवारें, पूरे साल चलता रहा राजस्थान कांग्रेस में शह मात का खेल

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि प्रदेश में भर्तियां निष्पक्ष, समयबद्ध रूप से और पारदर्शी तरीके से हों. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पिछले तीन साल में नौकरियों में कोई कमी नहीं रखी है. भर्ती प्रक्रिया मेें सुधार और विभिन्न भर्तियों में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए राज्य सरकार ने आरपीएससी के पूर्व अध्यक्ष एमएल कुमावत की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई थी, जिसने अपनी सिफारिशें प्रस्तुत कर दी हैं. राज्य सरकार इन सिफारिशों को लागू कर भर्ती प्रक्रिया को सुगम बनाने का प्रयास कर रही है.

पढ़ें:Crime in Rajasthan : हमारी प्राथमिकता न्याय दिलाना, आंकड़े बढ़े तो फर्क नहीं पड़ता : CM गहलोत

गहलोत ने आरपीएससी की ओर से वर्ष 2022 का भर्ती कैलेण्डर जारी (RPSC exam calendar 2022) करने पर खुशी जताई और कहा कि इससे प्रदेश के युवाओं में एक सकारात्मक संदेश जाएगा. उन्होंने कहा कि यूपीएससी की तर्ज पर आरपीएससी की ओर से भी समस्त भर्तियां समयबद्ध और कैलेण्डर के अनुसार हों. उन्होंने कहा कि ऐसे प्रयास किए जाएं कि जो भर्तियां निकले, उनकी प्रक्रिया समय पर पूरी हो जाए. साथ ही वे किसी तरह के लिटिगेशन में नहीं उलझें.

पढ़ें:Congress Target Bjp: भाजपा विधायक के पैरों में रखी महाराणा प्रताप की तस्वीर, Video Viral... कांग्रेस ने बीजेपी पर साधा निशाना

मुख्यमंत्री ने राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से किए गए नवाचारों विशेषकर ऑनस्क्रीन मॉनिटरिंग और अभाव अभियोग निराकरण पोर्टल की सराहना की. उन्होंने कहा कि आयोग की ओर से स्थापना दिवस पर बनाई गई डॉक्यूमेंट्री विभाग की वेबसाइट पर अपलोड होने से युवाओं को आयोग की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी मिलेगी और उनकी भ्रांतियां दूर होंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details