राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोरोना विकराल रूप ले चुका है, अनावश्यक घर से बाहर ना निकलें: अशोक गहलोत

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर आमजन को कोरोना के बढ़ते केसों के बारे में जागरूक किया. गहलोत ने कहा कि कोरोना विकराल रूप धारण कर चुका है. अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकले और कोरोना गाइडलाइन की पालना करें. उन्होंने लोगों से हालात की गंभीरता समझने की अपील की.

coroan case in rajasthan,  ashok gehlot
कोरोना विकराल रूप ले चुका है, अनावश्यक घर से बाहर ना निकलें: अशोक गहलोत

By

Published : Apr 13, 2021, 5:53 PM IST

जयपुर.कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चिंता जाहिर की है. सीएम गहलोत ने कहा कोरोना विकराल रूप ले चुका है. अनावश्यक घर से बाहर ना निकलें, सरकार की तरफ से जो हेल्थ प्रोटोकॉल जारी किए गए हैं उनकी पालना करें. सीएम ने कहा कि हम नहीं चाहते कि राजस्थान में भी दूसरे राज्यों के जैसे हालात बनें. हमें हालात की गंभीरता को समझना होगा.

पढे़ं:युवा पीढ़ी लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए वैचारिक आंदोलन तैयार करें: CM अशोक गहलोत

अशोक गहलोत ने एक के बाद एक कई ट्वीट किये और लोगों को कोरोना से जागरूक किया. गहलोत ने ट्वीट कर आमजन से अपील की कि मीडिया में लगातार अन्य राज्यों से आ रहीं अस्पतालों में रेमडेसिविर समेत दवाइयों के लिए लगी कतारों और श्मशान एवं खुले में मृतकों को एक साथ जलाने की तस्वीरें हृदय विदारक हैं. कोरोना अब विकराल रूप ले चुका है. राजस्थान में अभी इस तरह के हालात कहीं नहीं हैं. लेकिन जिस रफ्तार से रोजाना नए मामले सामने आ रहे हैं, उससे परिस्थितियां बिगड़ सकती हैं.

गहलोत ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि अनावश्यक घर से बाहर ना निकलें. यदि बाहर निकलना पड़े तो मास्क पहनें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और लगातार हाथ धोते रहें. अब थोड़ी सी भी लापरवाही खुद के लिए और अपनों को लिए खतरनाक साबित हो सकती है.

अशोक गहलोत सोशल मीडिया के जरिए लगातार कोरोना की भयावह होती स्थिति का जिक्र करते हुए लोगों से हेल्थ प्रोटोकॉल की पालना की अपील कर रहे हैं. मुख्यमंत्री गहलोत आज शाम 5 बजे अपने निवास पर कोरोना की स्थिति और वैक्सीनेशन अभियान को लेकर समीक्षा बैठक कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details