राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

CM गहलोत के बजट 'पिटारे' से किसको क्या मिला, जानिये बिंदुवार बस एक CLICK में - Rajasthan Budget live Update

राजस्थान राज्य बजट 2020.  राजस्थान बजट 2020, Rajasthan Budget 2020, CM Ashok Gehlot,
राजस्थान बजट 2020

By

Published : Feb 20, 2020, 9:19 AM IST

Updated : Feb 20, 2020, 1:39 PM IST

07:37 February 20

राजस्थान बजट 2020 LIVE UPDATES

जयपुर.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने तीसरे कार्यकाल का दूसरा पूर्ण बजट पेश कर दिया है. इस बजट में आम आदमी से लेकर व्यापारियों तक, युवाओं से लेकर महिलाओं और शिक्षा से लेकर चिकित्सा तक क्या-क्या घोषणाएं की गई हैं. जानिए ईटीवी भारत राजस्थान पर हर छोटी-बड़ी घोषणा बस एक क्लिक पर.

राजस्थान बजट 2020 के पल-पल की अपडेट, LIVE  

  • सीएम अशोक गहलोत पहुंचें विधानसभा
  • थोड़ी देर में पेश करेंगे राज्य बजट 2020-21
  • सीएम गहलोत ने पेश कर रहें राज्य बजट 2020-21
  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पढ़ रहे हैं बजट
  • सीएम गहलोत दे रहें बजट भाषण
  • देश में बेरोजगारी की दर सर्वाधिक दर्ज की गई है- गहलोत
  • कृषि की विकास दर्ज घट गई- गहलोत
  • केंद्र सरकार के पास विकल्प, राज्यों के पास कोई विकल्प नहीं- गहलोत
  • प्रदेश की जनता ने विश्वास करेक तीसरी बार जिम्मेदारी सौंपी- सीएम
  • पिछले बजट में हमने संकल्प पत्र की कई योजनाओं को लाया- सीएम
  • 'स्वास्थ्य ही हमारा धन है, स्वास्थ्य नहीं है तो कुछ भी नहीं है - सीएम
  • अर्ली इंटरवेंशन सेंटर बनेंगे जिला स्तर पर- सीएम
  • मिलावट खोरों के विरुद्ध कड़े कदम उठाएगी सरकार-गहलोत
  • प्रत्येक जिले में लैब की स्थापना की जाएगी, फास्ट ट्रैक कोर्ट होंगे स्थापित- सीएम
  • जिला चिकित्सालय में सीटी स्कैन और MRI की सुविधा मिलेगी- सीएम
  • कैंसर रोगियों के इलाज के लिए भी घोषणा- सीएम
  • डेंटल केयर विद एक्सरे की घोषणा प्रदेश के कुछ अस्पतालों में- सीएम
  • 5000 करोड़ की लागत से मेडिकल कॉलेजों के निर्माण की प्रक्रिया 4 साल में पूर्ण की जाएगी- सीएम
  • जयपुर, कोटा सहित कुछ शहरों में कैंसर निदान के लिए होंगी मशीनें- सीएम
  • सर्जिकल गेस्ट्रो लॉजी आचार्य के 4 पद सर्जित किए जाएंगे- सीएम
  • Sms अस्पताल में में चिकित्सकों के नए पद सृजित हो- सीएम
  • अजमेर और जोधपुर में राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय खोले जाएंगे 18 करोड़ होंगे खर्च- सीएम
  • 25000 नई सोलर पंप लगाए जाएंगे, 200000 टन यूरिया और डीएपी के अग्रिम भंडारण की व्यवस्था की जाएगी- सीएम
  • कृषक कल्याण कोष में इस वर्ष 3420 करोड़ रुपए का प्रावधान- सीएम
  • 25 हजार सोलर पम्पों की किसानों को सौगात
  • पशुपालकों के लिए प्रशिक्षण शिविर लगेंगे- सीएम
  • अब तक 8700 करोड़ रुपए से ज्यादा ब्याज मुक्त फसली ऋण बांटा जा चुका है- सीएम
  • पहली बार सदस्य बने किसानों को 1000 करोड़ रुपए से ज्यादा का फसली ऋण बांटा जा चुका है- सीएम
  • पशुपालकों को दिया जाएगा प्रशिक्षण
  • आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी को समय पर समुचित सेवाएं प्राप्त हो सकेगी- सीएम
  • आंगनवाड़ी केंद्रों के माध्यम से 3500000 बच्चों को 800 करोड़ की लागत से ऊंचाहार का वितरण किया जा रहा है, इसमें भी निवेदिता लाई जाएगी-सीएम
  • सदन में राजस्थान राज्य आर्थिक पिछड़ा वर्ग आयोग के गठन की घोषणा
  • पालनहार योजना का दायरा भी बढ़ाया
  • प्रत्येक संभाग मुख्यालय पर छात्रावास हाफ वे होम खोला जाएगा
  • 100 करोड़ के नेहरू बाल संरक्षण कोष का ऐलान
  • इसके जरिए बच्चों की तस्करी रोकने का होगा प्रयास
  • बाल तस्करी और बाल मजदूरी जैसी बुराइयों पर अंकुश लगाया जा सकेगा- सीएम
  • जन्म से मूक बधिर बच्चों के लिए इलाज की घोषणा
  • बाल्यकाल की प्रारंभिक अवस्था में की नीति बनाकर लागू करेंगे
  • 45000 प्रत्येक शिक्षक को अनुदान के रूप में दिए जाएंगे- गहलोत
  • 15 मेडिकल कॉलेज बनेंगे, हर बच्चे को शिक्षा स्वास्थ्य देना हमारी जिम्मेदारी- सीएम
  • जिला अस्पताल होंगे हाईटेक, राजकीय होम्योपैथिक विश्वविद्यालय खोले जाएंगे
  • एसएमएस अस्पताल में बनेगा न्यूक्लियर मेडिसिन विभाग- सीएम
  • इसके साथ ही कोटेज के ऊपर IPD टॉवर की भी घोषणा : CM
  • राज्य खेलों की तरह जिला स्तरीय खेलों का आयोजन भी किए जाएंगे-सीएम
  • राज्य खेलों में क्रिकेट को भी शामिल किया जाएगा- सीएम
  • TSP एरिया में कौशल विकास केंद्र विस्तारीकरण में 5000 युवाओं को कौशल प्रशिक्षण- सीएम
  • विभिन्न स्पर्धाओं में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि में इजाफा
  • प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की बड़ी घोषणा
  • राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने पर मिलने वाले दैनिक भत्ता बढ़ाकर ₹500 से ₹1000 किया अन्य भत्ते भी बढ़ाए
  • दौसा, राजसमंद में रीको इकाई खोली जाएगी
  • करौली, सवाई माधोपुर में भी औद्योगिक क्षेत्र की संभावनाएं तलाशी जाएगी और प्रोत्साहन दिया जाएगा- सीएम
  • जयपुर के सीतापुरा में 25000 करोड़ की लागत से होगा निर्माण
  • महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर खोला जायेगा खादी सिंपोजियम
  • जयपुर में खादी प्लाजा की होगी 1 करोड़ की लागत से स्थापना- सीएम
  • खादी वस्त्रों में 50 फीसदी छूट देने सुधरी स्थिति- सीएम
  • खादी वस्त्रों के मार्केटिंग के लिए कई योजनाएं-सीएम
  • रिफाइनरी को लेकर भी घोषणा
  • बाड़मेर और पचपदरा में प्रशिक्षण देने के लिए खोले जाएंगे कौशल केंद्र
  • 1456 ग्राम पंचायतों में और पंचायत समितियों में नए सरकारी भवनों का होगा निर्माण
  • महात्मा गांधी नरेगा योजना को लेकर बोले अशोक गहलोत
  • अब तो 5300000 परिवारों को इस योजना के तहत रोजगार प्रदान किया गया
  • 4 लाख से अधिक परिवारों द्वारा 100 दिन का रोजगार पूरा कर लिया गया
  • 100 करोड़ रुपए से पर्यटन विकास कोष के निर्माण की घोषणा
  • पर्यटन विकास कोष की बड़ी घोषणा, 1000 राज्य स्तरीय गाइडों को मिलेगा प्रशिक्षण
  • ग्राम सेवा सहकारी समिति के जरिए बांटे जाने वाले फसली ऋण के लिए नई व्यवस्था लागू की गई
  • नए मॉडल स्कूलों की भी घोषणा, जिन ब्लॉक्स में मॉडल स्कूल बनना रह गए, उन ब्लॉक्स में भी इस बार बनेंगे मॉडल स्कूल
  • 167 महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय की स्थापना और होगी
  • सीएम गहलोत ने की नो बैग डे की घोषणा
  • स्कूल में शनिवार को बच्चे नहीं लेकर जाएंगे स्कूल बैग
  • इस दिन स्कूलों में नहीं होगा कोई अध्यापन कार्य
  • 30 दिन पेरेंट्स मीटिंग खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे, ताकि बढ़ सके हैप्पीनेस इंडेक्स
  • प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर अब सरकारी स्कूलों में भी होगी पेरेंट्स मीटिंग- सीएम
  • 39 हजार 524 करोड़ रुपए का प्रावधान शिक्षा के लिए किया- सीएम
  • शेष रहे ब्लॉक में महात्मा गांधी इंग्लिश मॉडल स्कूल की स्थापना की जाएगी- सीएम
  • प्रत्येक घर मे जल जीवन मिशन योजना के तहत जल उपलब्ध करवाया जाएगा- सीएम
  • केंद्र सरकार से हिस्सा राशि 90 प्रतिशत लेने के प्रयास किये जा रहे हैं- सीएम
  • अल्ट्रा मेगा सोलर पार्क विकसित होगा प्रदेश में- सीएम
  • चौहटन में नई कृषि मंडी, बाड़मेर में पेट्रोलियम उपनिदेशक का कार्यालय खोला जाएगा-सीएम
  • पचपदरा में हाइड्रो कार्बन आधरित कौशल विकास केंद्र की स्थापना- सीएम
  • 800 मेगावाट सौर ऊर्जा के इकाई की घोषणा
  • ग्रामीण क्षेत्र में छोटी पेयजल और सोलर ऊर्जा को बढ़ावा देने के होंगे प्रयास
  • जयपुर शहर में पेयजल सप्लाई को करेंगे मजबूत
  • खासतौर से चारदीवारी में बेहतर पेयजल की सप्लाई करेंगे
  • 165 करोड़ रुपए खर्च करके 9 लाख की आबादी को करेंगे लाभान्वित
  • जयपुर शहर के परकोटे में पेयजल संकट का होगा समाधान
  • जयपुर में पांच उच्च जलाशय बनाने की घोषणा
  • आगामी 3 वर्ष में राज्य के सभी किसानों को दो ब्लॉक में विद्युत उपलब्ध कराई जाएगी- सीएम
  • जिस पर दो हजार करोड़ से अधिक का व्यय होगा- सीएम
  • प्रदेश में सड़क दुर्घटना में घायल हुए व्यक्ति का पास के निजी अस्पताल में तत्काल इलाज - सीएम
  • इलाज नहीं करने पर अस्पताल में होगी कार्रवाई- सीएम
  • जरूरत पड़ी तो बनेगा कानून- सीएम
  • सड़कों के नवीनीकरण के लिए बजट की घोषणा
  • अलग-अलग क्षेत्रों के सड़कों की मरम्मत और नवीनीकरण के लिए की जा रही घोषणा
  • तमिलनाडु की तर्ज पर सड़क दुर्घटना में कमी लाने के लिए रोडमैप तैयार किया जाएगा- सीएम
  • सड़क सुरक्षा में बेहतरीन काम करने वाले जिलों को किया जाएगा प्रोत्साहित-सीएम
  • 25 लाख और 15 लाख सहित दिए जाएंगे कई पुरस्कार- सीएम
  • 8633 किलोमीटर ग्रामीण सड़कों का होगा नवीनीकरण- सीएम
  • PWD विभाग के लिए 6220 करोड़ का बजट आवंटित- सीएम
  • सीवरेज की सफाई अब मशीनों से होगी- सीएम
  • राजस्थान खरीदेगा 176 करोड़ के नए उपकरण- सीएम
  • अब कोई भी मानव सीवरेज में नहीं उतरेगा- सीएम
  • शिकायत मिलने पर होगी कार्रवाई-सीएम
  • जेडीए की ओर पार्किग स्थल का निर्माण- सीएम
  • रामनिवास बाग में भूमिगत पार्किंग फेज 2 का होगा काम- सीएम
  • 10 करोड़ रुपये की लागत से प्रवासी राजस्थानी समिट की बड़ी घोषणा
  • मुख्यमंत्री कौशल मार्गदर्शक योजना की युवाओं को सौगात
  • आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कोर्सेज होंगे शुरू
  • सघन वृक्षारोपण कराने का किया जाएगा काम- सीएम

बजट जारी होने के बीच विधायकों का धरना

  • बजट पेश होने के दौरान तीन विधायक बैठे धरने पर
  • पश्चिमी गेट पर आरएलपी विधायक पुखराज गर्ग,नारायण बेनीवाल इंदिरा देवी बावरी धरने पर
  • पश्चिमी गेट पर चल रहा है धरना
  • नागौर में दलित पर अत्याचार और परिवहन विभाग में भ्रष्टाचार का है मामला
  • नागौर एसपी को एपीओ करने की है मांग
  • जबकि परिवहन विभाग के घोटाले की सीबीआई से जांच कराने की मांग

राजस्थान बजट 2020 के पल-पल की अपडेट, LIVE 

  • खादी संस्थाओं के कामकाज को कंप्यूटराइज्ड किया जाएगा- सीएम
  • सिविल लाइन फाटक पर चार लाइन के ROB का काम शुरू किया जाएगा- सीएम
  • राशन की दुकानों पर खुलेंगे अब ई बिजनेस सेंटर- सीएम
  • राजस्थान पुलिस को सौगात,  1682 नए वाहन पुलिस के लिए- सीएम
  • DNA टेस्ट की प्रयोगशाला की सौगात, जोधपुर व अजमेर को भी मिली, SOG में नई नारकोटिक यूनिट होगी स्थापित
  • जयपुर एयरपोर्ट पर स्टेट फ्लाइंग स्कूल दोबारा स्थापित होगा- सीएम
  • नामांतरण की सुविधा अब ऑनलाइन होगी -सीएम
  • हर एक खंड कार्यालय में सहायक व सूचना सहायक का होगा पद - सीएम
  • क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग सिस्टम विकसित करने की हुई कवायद शुरू- सीएम
  • अलवर,बीकानेर और भरतपुर जिले में किया जा रहा है इसे लागू- सीएम
  • बढ़ा महंगाई भत्ता लागू करने की घोषणा, 12 से 17% किया DA
  • युवाओं को सौगात, 53151 पदों पर भर्ती का बड़ा ऐलान
  • स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए स्टार्टअप नीति की घोषणा
  • MSME को स्टांप ड्यूटी में 100% छूट की बड़ी घोषणा
  • 2021 तक नहीं बढ़ाई जाएंगी डीएलसी दरें- सीएम
  • स्टांप की गणना और वसूली के लिए राज्य से बाहर निष्पादित, लेकिन प्रदेश में स्थित संपत्ति के लिए 3 महीने की अवधि निर्धारित
  • वित्त विभाग में बिजनेस ऑडिट इंटेलिजेंस यूनिट का गठन होगा
  • खनिज अन्वेषण की अनुमति के लिए स्टेज डेकोरेशन माइनिंग ट्रस्ट का गठन होगा- सीएम
  • खनिज अन्वेषण के लिए आईडी और ड्रोन का होगा इस्तेमाल- सीएम
  • कर प्रस्तावों में 130 करोड़ की अतिरिक्त राहत दी गई है
  • मानहानि के मामलों में राहत पहुंचाने के लिए कोर्ट फीस की अधिकतम सीमा 25 हजार की
  • मुख्यमंत्री संकुल के निर्माण में निजी संस्थाओं के सहयोग को बढ़ावा दिया जाएगा- सीएम
  • भू उपयोग शुल्क और भवन निर्माण अनुज्ञा शुल्क में 100% छूट देने का ऐलान.
  • मोटर वाहन कर को अधिकतम 14000 की जगह 10000 किया जाना प्रस्तावित-सीएम
  • साल 2020-21 के बजट का अनुमान राजस्व प्राप्ति 173404 करोड़ 42 लाख रुपये
  • 1 घंटे 41 मिनट दिया सीएम गहलोत ने भाषण
  • भाषण में सीएम गहलोत का मजाकिया अंदाज भी आया सामने

पिछले बजट 2019-20 में क्या था खास, जानिए

गहलोत सरकार के पिछले साल यानी तीसरे कार्यकाल के पहले बजट 2019-2020 के बजट में मुख्यमंत्री गहलोत ने 11 नई योजनाओं की घोषणा की थीं. मुख्यमंत्री ने पिछली बार 2.32 लाख करोड़ रुपए का बजट पेश किया था. 2.32 लाख करोड़ रुपए के बजट में किसान, युवा और महिलाओं पर फोकस सीएम का विशेष फोकस रहा था. वहीं किसानों के लिए 1 हजार करोड़ के कृषक कल्याण कोष की भी घोषणा की गई थी. वहीं महिलाओं की बात करें तो 1 हजार करोड़ रुपए का प्रियदर्शनी इंदिरा गांधी महिला शक्ति निधि फंड बनाया गया था. प्रदेश में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की भी घोषणा की थी. युवाओं के लिए 75 हजार नौकरियां देने और युवा रोजगार योजना के लिए 5 साल में एक हजार करोड़ रुपए देने का वादा किया गया था. इसके साथ निशुल्क दवा योजना में 14 नई दवाएं शामिल करने और मोहल्लों में जनता क्लिनिक खोलने की घोषणा की थी.

Last Updated : Feb 20, 2020, 1:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details