जयपुर.नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के विरोध में रविवार को सीएम अशोक गहलोत और डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने सुर से सुर मिलाया. दोनों ने इसे केंद्र सरकार की गलत नीति और तानाशाही रवैया बताया. गहलोत ने जहां पीएम मोदी से अपील की कि इस कानून को निरस्त करें और देशवासियों को भरोसा दिलाएं कि केवल घुसपैठियों और अवैध शरणार्थियों के खिलाफ ही कार्रवाई की जाएगी. वहीं, सचिन पायलट ने कहा कि केंद्र सरकार ने संख्या बल के आधार पर इस कानून को लागू तो कर दिया लेकिन ज्यूडिशियल स्क्रुटनी में पास नहीं होगा.
जयपुर में रविवार को नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के विरोध में शांति मार्च निकाला गया. इससे पहले प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर पूर्व मुख्यमंत्री हीरालाल देवपुरा की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि करने पहुंचे. प्रदेश के मुखिया अशोक गहलोत ने बताया कि शांति मार्च से सद्भाव, भाईचारा और अहिंसा का संदेश दिया जा रहा है.
पढ़ें- चौमू : सीसी सड़कें बनने का रास्ता हुआ साफ, जेडीए ने जारी की एनओसी
उन्होंने यूपी में हुई 15 लोगों की मौत को देश की दुखद स्थिति बताई. साथ ही केंद्र सरकार पर धमकाने वाली भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि देश में आग लगी हुई है और केंद्र सरकार आग बुझाने के बजाय भड़काने का काम कर रही है और ये हिंसक आंदोलन भी बीजेपी शासित प्रदेशों में ही हो रहे हैं.
गहलोत ने पीएम मोदी से अपील की कि देशवासियों की भावनाओं को समझने की कोशिश करते हुए इस कानून को निरस्त करें और देशवासियों को भरोसा दिलाएं कि केवल घुसपैठियों और अवैध शरणार्थियों के खिलाफ ही कार्रवाई की जाएगी.