राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अभनपुर में भूपेश और गहलोत ने साझा किया मंच, गौठान मॉडल की जमकर हुई सराहना - अभनपुर में अशोक गहलोत का कार्यक्रम

अशोक गहलोत और प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एक साथ मंच साझा करते नजर आए. गहलोत ने प्रदेश सरकार के गौठान मॉडल में किये जा रहे गायों के संरक्षण को सराहा.

Bhupesh Baghel shares stage together, अशोक गहलोत का छत्तीसगढ़ दौरा

By

Published : Sep 28, 2019, 1:36 AM IST

रायपुर.अभनपुर के बनचरौदा में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एक साथ मंच साझा किए. दोनों मुख्यमंत्रियों ने प्रदेश की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरुवा अउ बारी के तहत बनचरौदा में बने मॉडल गौठान का अवलोकन किया. साथ ही गोबरा-नवापारा नगर में किसान सम्मेलन में शरीक हुए.

अशोक गहलोत का छत्तीसगढ़ दौरा

वहीं अभनपुर विधानसभा के विधायक धनेंद्र साहू ने क्षेत्र के विकास पर सीएम भूपेश बघेल को धन्यवाद देते हुए गोबरा-नवापारा को तहसील बनाने और एक कन्या महाविद्यालय की मांग की, जिसे मुख्यमंत्री ने जल्द पूरा करने की बात कही.

अशोक गहलोत ने की सरकार के कार्यों की तारिफ
राजस्थान के मुख्यमंत्री गहलोत ने प्रदेश सरकार के गौठान मॉडल में किए जा रहे गायों के संरक्षण को सराहा और कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार का गौठान मॉडल निर्माण कर गायों का संरक्षण किया जा रहा है, जो सराहनीय है.

कार्यक्रम में मंत्री रविंद्र चौबे, नगरीय प्रशासन मंत्री शिवकुमार डहरिया, रायपुर सांसद सुनील सोनी आदि पदाधिकारी शामिल हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details