रायपुर.अभनपुर के बनचरौदा में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एक साथ मंच साझा किए. दोनों मुख्यमंत्रियों ने प्रदेश की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरुवा अउ बारी के तहत बनचरौदा में बने मॉडल गौठान का अवलोकन किया. साथ ही गोबरा-नवापारा नगर में किसान सम्मेलन में शरीक हुए.
वहीं अभनपुर विधानसभा के विधायक धनेंद्र साहू ने क्षेत्र के विकास पर सीएम भूपेश बघेल को धन्यवाद देते हुए गोबरा-नवापारा को तहसील बनाने और एक कन्या महाविद्यालय की मांग की, जिसे मुख्यमंत्री ने जल्द पूरा करने की बात कही.