जयपुर. गांधीवादी विचारक डॉ एसएन सुब्बाराव की तबीयत बीते कुछ दिनों से खराब चल रही है जिसके चलते उन्हें जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. लेकिन दिनों-दिन उनकी तबीयत लगातार बिगड़ रही है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सुब्बाराव के स्वास्थ्य की जानकारी ली है.
धरियावद और वल्लभनगर में जनसभा को संबोधित करने के बाद सीएम अशोक गहलोत जब जयपुर पहुंचे तो सीधे स्टेट हैंगर से सवाई मानसिंह अस्पताल सुब्बा राव के स्वास्थ्य की जानकारी लेने पहुंचे. सुब्बाराव बीते कुछ समय से तबीयत खराब होने के चलते सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती हैं. करीब 2 दिन पहले भी गहलोत अस्पताल में उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेने पहुंचे थे.