जयपुर. पुष्कर में सोमवार को कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के अस्थि विसर्जन कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे राजस्थान के खेल मंत्री अशोक चांदना को न केवल विरोध का सामना करना पड़ा बल्कि भीड़ में से कुछ लोगों ने उनको जूते भी दिखाए. यही नहीं मंच पर बोतलें भी फेंकी. नाराज अशोक चांदना ने आज हुई घटना के लिए न केवल सचिन पायलट को जिम्मेदार ठहराया बल्कि चेतावनी भरे शब्द भी कह डाले.
अशोक चांदना उसी समय मंच पर भी भीड़ से जुबानी जंग लड़ते दिखे लेकिन बाद में जब इस घटना के वीडियो वायरल हुए तो वह और भी ज्यादा नाराज हो गए. पहले तो उन्होंने यह ट्वीट (Ashok Chandna tweet against Sachin Pilot) किया की 72 शहीदों को मारने के आदेश देने वाले तत्कालीन मंत्रिमंडल सदस्य राजेंद्र राठौड़ के मंच पर आने पर तालियां बजीं और जिसके परिवार के लोग आंदोलन में जेल गए उन पर जूते फेंके गए. जिस मंच पर जूते फेंके गए उस पर शहीदों के परिवार जन बैठे थे. कम से कम उनका तो ख्याल कर लेते.