राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Special: फ्रंटलाइन हेल्थ वॉरियर्स आशा वर्कर्स की अनदेखी कर रही सरकार, न्यूनतम मानदेय की दरकार - jaipur news

कोविड-19 महामारी के इस दौर में चिकित्सकों के साथ-साथ आशा वर्कर्स भी फ्रंटलाइन हेल्थ वॉरियर के रूप में काम कर रही हैं. कोरोना महामारी के दौरान इन आशा कार्यकर्ताओं ने डोर टू डोर सर्वे, सैंपलिंग तथा कोविड-19 रोगियों से सावधानी रखते हुए संपर्क करने आदि कार्यों को बखूबी अंजाम दिया है, लेकिन बीते कुछ सालों से आशा सहयोगिनी सरकार से न्यूनतम मानदेय की मांग कर रहीं हैं जिन्हें अब तक पूरा नहीं किया गया है. ऐसे में सरकार की अनदेखी से वे काफी निराश हैं.

Ignorence Victim Asha Workers
अनदेखी का शिकार आशा वर्कर्स

By

Published : Nov 4, 2020, 10:11 PM IST

जयपुर. कोविड-19 के दौर में प्रदेश भर की आशा सहयोगिनियों ने फ्रंटलाइन वर्कर के रूप में कोरोना संक्रमित मरीजों से जुड़े कई कार्यों में सहयोग दिया है. इन आशा सहयोगिनियों ने आंगनबाड़ी से लेकर सरकार की ओर से चलाई जा रही तमाम योजनाओं को दूर-दराज तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. लेकिन बीते कुछ सालों से ये आशा सहयोगिनी वर्षों से सरकार से न्यूनतम मानदेय की गुहार लगा रहीं है जिस पर अभी तक ध्यान नहीं दिया जा रहा है. आशा सहयोगिनी सरकार से 20 हजार प्रति माह मानदेय की मांग कर रही हैं.

अनदेखी का शिकार आशा वर्कर्स

कई बार किया आंदोलन
अपनी मांगों को लेकर कई बार आशा सहयोगिनियों ने विरोध प्रदर्शन भी किया और 6 सूत्री मांगों को लेकर सरकार को ज्ञापन भी सौंपा है, लेकिन बावजूद इसके इनकी मांगे पूरी नहीं की गई है.

ये हैं प्रमुख मांगें

  • महिला और बाल विकास विभाग की ओर से प्रदेश भर में करीब 50,000 से अधिक आशा सहयोगिनी कार्यरत हैं
  • सरकार से लगातार सेवा नियम बनाने की कर रहीं हैं मांग
  • वेतन विसंगति को दूर करने के लिए भी दे चुकी हैं ज्ञापन
  • आशा सहयोगिनी को भी नियमित पद पर लगाए जाने की है मांग
  • कोविड-19 के इस दौर में मेडिकल कर्मचारियों के साथ ही आशा सहयोगिनी को भी प्रोत्साहन राशि दी जा

यह भी पढ़ें:Special: शिक्षक दंपती का अनूठा नवाचार...'वेस्ट' से बनाई 'बेस्ट' एजुकेशन सामग्री

दिया जाना था प्रशिक्षण

सरकार की ओर से इन आशा सहयोगिनी को एएनएम का प्रशिक्षण देने का प्रस्ताव भी रखा गया था. इसके तहत करीब 10% कोटा भी रिजर्व रखने की बात कही गई थी हालांकि मामले को लेकर बैठक तो हुई लेकिन अभी तक सरकार की ओर से इसे लेकर आदेश जारी नहीं किए गए हैं.

अखिल राजस्थान महिला एवं बाल विकास संयुक्त कर्मचारी संघ के अध्यक्ष छोटेलाल ने बताया कि कोविड-19 महामारी के दौर में आशा सहयोगिनी ने चिकित्सा विभाग के साथ लगातार कार्य किया लेकिन सरकार की ओर से इनके लिए किसी भी तरह की प्रोत्साहन राशि की घोषणा नहीं की गई. इसके अलावा लंबे समय से कर्मचारी संघ मानदेय बढ़ोतरी से जुड़े मुद्दों को भी लेकर सरकार से वार्ता कर चुका है लेकिन अभी तक कोई परिणाम नहीं निकल पाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details