जयपुर.राजधानी के मानसरोवर थाना इलाके में खुद को पुलिसकर्मी बताकर 2 बदमाश एक 77 वर्षीय बुजुर्ग का सोने का कड़ा ले उड़े. घटना के संबंध में 77 वर्षीय राकेश बजाज ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.
शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि पीड़ित कावेरी अपार्टमेंट के पास स्थित मंदिर में दर्शन करने जा रहा था. इसी दौरान मंदिर के पास एक स्पोर्ट्स बाइक पर दो व्यक्ति पहले से ही खड़े हुए मिले, जिन्होंने पीड़ित को रोककर अपना परिचय देते हुए खुद को पुलिसकर्मी बताया. साथ ही कहा कि सोने का कड़ा पहन कर क्यों घूम रहे हो, अखबार नहीं पढ़ते क्या. सोने के आभूषण पहनकर बाजार में घूमने पर रोक है और ऐसा करने पर पुलिस जुर्माना लगाती है.
पढ़ें- जोधपुर: चोरी के दौरान वृद्धा जागी तो चोरों ने गला दबाकर की हत्या
बदमाशों ने पीड़ित को पीछे से एसपी के आने की बात कहते हुए 2000 रुपए का जुर्माना लगाने का भय दिखाया. साथ ही जुर्माने से बचने के लिए सोने के कड़े को उतार कर जेब में रखने को कहा. बदमाशों की बातें सुनकर पीड़ित घबरा गया और उनके झांसे में आकर अपने हाथ में पहना हुआ सोने का कड़ा उतार दिया. जिसके बाद ठगों ने उस कड़े को कागज में लपेटने की बात कहते हुए पीड़ित से कड़ा ले लिया.
कड़े को कागज में लपेट कर पीड़ित से रुमाल मांगा और उस रुमाल में लपेट कर कड़ा पीड़ित को दे दिया. उसके बाद बाइक सवार दोनों व्यक्ति वहां से चले गए. पीड़ित ने मंदिर में जाकर जब जेब से रुमाल निकाला और रुमाल के अंदर कागज में लपेटा हुआ कड़ा देखा तो वह सोने का न होकर स्टील का कड़ा निकला. इसके बाद पीड़ित में पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर वारदात की सूचना दी.
दोनों बदमाशों ने हेलमेट, मास्क और चश्मा लगा रखा था, जिसके चलते पीड़ित बदमाशों का चेहरा नहीं देख सका. फिलहाल, पुलिस प्रकरण दर्ज कर घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाल कर बदमाशों का सुराग लगाने में जुटी हुई है.