नई दिल्ली/जयपुर.दिल्ली विधानसभा चुनाव के दंगल में कांग्रेस के नेता और राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट की एंट्री हो चुकी है. सचिन पायलट ने आज बादली विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित कर कांग्रेस के लिए जनसमर्थन जुटाने का प्रयास किया.
बादली में जनसभा संबोधित करते सचिन पायलट 'AAP के सभी संस्थापकों को कर दिया बाहर'
सचिन पायलट ने अपने संबोधन के दौरान सीधे तौर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि केजरीवाल अन्ना हजारे को बैसाखी बनाकर राजनीति में आए थे. आम आदमी पार्टी की स्थापना के समय के जितने भी लोग इनके साथ थे. सभी को पार्टी से बाहर निकाल दिया गया.
'चुनाव आए तो शुरू कर दी फ्री की योजनाएं'
उन्होंने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी की राजधानी दिल्ली में किए गए काम की बात की जाए तो एक भी काम नहीं है जिसे बताया जा सके. यह सरकार सिर्फ विज्ञापन की सरकार बन कर रह गई है. इसकी गवाह जहांगीरपुरी की जनता है. आप खुद बता सकते हैं कि यहां पर क्या विकास का काम हुआ है. अरविंद केजरीवाल ने अपने कार्यकाल के दौरान पहले साढे़ तीन साल प्रधानमंत्री और उपराज्यपाल को कोसने अलावा कोई और काम नहीं किया और जब लगा कि चुनाव पास आ गए हैं तो कुछ फ्री की योजनाएं शुरू कर दीं.
यह भी पढ़ें: अजमेरः कोरोना वायरस के संदिग्ध पाए गए पति-पत्नी, हनीमून मनाने गए थे चाइना
'देवेंद्र यादव जनता के लिए करते हैं काम'
सचिन पायलट ने कहा कि मैं बादली की जनता से अपील करता हूं कि इस बार के दिल्ली विधानसभा चुनाव में किसी भी जाति या पार्टी को ना देखें. उस उम्मीदवार को वोट करें जो आपके बीच का है जो आपके लिए काम करना चाहता है. देवेंद्र यादव एक ऐसे व्यक्ति हैं जो जनता के लिए काम करते हैं. उन्होंने कहा कि मैं आपसे वादा करता हूं की राजस्थान सरकार की तरफ से बादली के विकास के लिए जो मदद हो सकेगी वह की जाएगी.