जयपुर.राजधानी जयपुर के इंदिरा गांधी पंचायती राज सभागार में गुरुवार से भारतीय युवा संसद कार्यक्रम की (Indian Youth Parliament Program in Jaipur) शुरुआत हुई. तीन दिवसीय कार्यक्रम में प्रदेश के अलावा देश के विभिन्न राज्यों से आए गणमान्य लोग शामिल होंगे. इस मौके पर अरुणाचल प्रदेश विधानसभा स्पीकर पासंग दोरजी सोना भारतीय युवा संसद के कार्यक्रम में भी पहुंचे. इस मौके पीडी सोना ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.
पीडी सोना ने कहा कि भारतीय युवा संसद काफी शानदार कार्यक्रम है. युवाओं को जागरूक (Arunachal Assembly Speaker in Jaipur) करना जरूरी है क्योंकि युवा ही इस देश का भविष्य है. यूथ ओरिएंटेड कार्यक्रमों में युवाओं को अधिक से अधिक भागीदारी निभानी चाहिए. ताकि वे इस तरह के कार्यक्रमों के माध्यम से कुछ सीख सकें. पीडी सोना ने कहा कि जयपुर में आयोजित हो रहे इस भारतीय युवा संसद में विभिन्न राज्यों के युवा शामिल हो रहे हैं. इससे एक दूसरे के आईडिया एक्सचेंज होते हैं. साथ ही युवाओं को जिम्मेदारी का एहसास होता है. इस मौके पर उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि पूर्वी राज्यों में भी इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए. ताकि वहां के युवाओं की सोच और संस्कृति के बारे में भी अन्य लोग जान सकें. तभी एक अटूट भारत का सपना पूरा हो सकता है.