राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजनीति में युवाओं की भागीदारी जरूरी, वे हमारे देश का भविष्य - पीडी सोना - ETV bharat Rajasthan News

जयपुर में शुरू हुई तीन दिवसीय भारतीय युवा संसद कार्यक्रम में (AP Legislative speaker PD Sona in Jaipur) अरुणाचल प्रदेश के विधानसभा स्पीकर पासंग दोरजी सोना भी शामिल हुए. यहां उन्होंने युवाओं को राजनीति से जोड़ने की बात कही. साथ ही उनकी भागीदारी को लोकतंत्र के लिए जरूरी बताया.

AP Legislative speaker PD Sona in Jaipur
जयपुर में अरुणाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष

By

Published : Sep 15, 2022, 6:45 PM IST

जयपुर.राजधानी जयपुर के इंदिरा गांधी पंचायती राज सभागार में गुरुवार से भारतीय युवा संसद कार्यक्रम की (Indian Youth Parliament Program in Jaipur) शुरुआत हुई. तीन दिवसीय कार्यक्रम में प्रदेश के अलावा देश के विभिन्न राज्यों से आए गणमान्य लोग शामिल होंगे. इस मौके पर अरुणाचल प्रदेश विधानसभा स्पीकर पासंग दोरजी सोना भारतीय युवा संसद के कार्यक्रम में भी पहुंचे. इस मौके पीडी सोना ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

पीडी सोना ने कहा कि भारतीय युवा संसद काफी शानदार कार्यक्रम है. युवाओं को जागरूक (Arunachal Assembly Speaker in Jaipur) करना जरूरी है क्योंकि युवा ही इस देश का भविष्य है. यूथ ओरिएंटेड कार्यक्रमों में युवाओं को अधिक से अधिक भागीदारी निभानी चाहिए. ताकि वे इस तरह के कार्यक्रमों के माध्यम से कुछ सीख सकें. पीडी सोना ने कहा कि जयपुर में आयोजित हो रहे इस भारतीय युवा संसद में विभिन्न राज्यों के युवा शामिल हो रहे हैं. इससे एक दूसरे के आईडिया एक्सचेंज होते हैं. साथ ही युवाओं को जिम्मेदारी का एहसास होता है. इस मौके पर उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि पूर्वी राज्यों में भी इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए. ताकि वहां के युवाओं की सोच और संस्कृति के बारे में भी अन्य लोग जान सकें. तभी एक अटूट भारत का सपना पूरा हो सकता है.

जयपुर में अरुणाचल प्रदेश विधानसभा स्पीकर पीडी सोना

पढ़ें. भारतीय छात्र संसद कार्यक्रम: विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी को मिलेगा 'आदर्श विधान सभा अध्यक्ष' अवार्ड

कार्यक्रम के आयोजक आशुतोष जोशी ने बताया कि राजनीति हमारे जीवन का एक अभिन्न हिस्सा (Indian Youth Parliament) है. देश में रहने वाले सभी लोग लोकतंत्र से जुड़े हुए हैं. ऐसे में इस कार्यक्रम के माध्यम से हमारा मकसद है कि युवाओं को राजनीति के बारे में अधिक से अधिक जागरूक किया जाए. हमारी कोशिश है कि इस तरह के कार्यक्रम के माध्यम से युवा अपनी सोच का दायरा बढ़ाए. क्योंकि यदि सोच का दायरा बड़ा नहीं होगा तो समाज और राजनीति क्षेत्र में आपका प्रदर्शन अच्छा नहीं रह पाएगा.

जयपुर में भारतीय युवा संसद कार्यक्रम

विश्व लोकतंत्र दिवस के मौके पर जयपुर में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. जहां देशभर के तकरीबन 22 से अधिक राज्यों के युवा, छात्र-छात्राएं और शोधार्थी इसमें शामिल होंगे. यहां संसदीय लोकतंत्र के प्रश्नकाल, ध्यानाकर्षण प्रस्ताव शून्यकाल के अलावा व्हिप सहित विधायिका की कार्यप्रणाली और दूसरे पहलूओं से रूबरू होंगे.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details