राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान की नब्ज टटोलने आएंगे अरुण सिंह, सप्ताह भर कई जिलों में करेंगे बैठक - Rajasthan hindi news

राजस्थान भाजपा प्रभारी अरुण सिंह अगले माह मई में प्रदेश के विभिन्न जिलों का दौरा (arun singh will come to rajasthan) करेंगे. अपने एक सप्ताह के दौरे में वह संगठनात्मक बैठकें कर प्रदेश की नब्ज टटोलेंगे. बैठक के बाद आला कमान को रिपोर्ट सौंपेंगे.

arun singh will come to rajasthan
राजस्थान की नब्ज टटोलने आएंगे अरुण सिंह

By

Published : Apr 20, 2022, 3:15 PM IST

जयपुर. साल 2023 के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा से जुड़े कई केंद्रीय नेता आने वाले दिनों में राजस्थान के संगठनात्मक दौरे (arun singh will come to rajasthan) और प्रवास पर आएंगे. इसी कड़ी में अगले माह भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और प्रदेश प्रभारी राजस्थान के दौरे पर रहेंगे. अरुण सिंह का राजस्थान दौरा करीब 1 सप्ताह (arun singh one week rajasthan) visit का होगा और इस दौरान वह अलग-अलग जिलों में पहुंचकर संगठनात्मक बैठक लेंगे.

इस तरह टटोलेंगे सियासी नब्ज, फिर नड्डा को देंगे फीडबैक
बताया जा रहा है कि अरुण सिंह को पार्टी आलाकमान की तरफ से यह निर्देश मिले हैं कि अगले माह राजस्थान के विभिन्न जिलों में पहुंच कर संगठनात्मक बैठकें लें. इसके साथ ही वहां संगठनात्मक स्तर पर जो कमी है उसे दूर करने का काम भी करें. कहा जा रहा है कि यह प्रस्तावित दौरा आने वाले विधानसभा चुनाव की दृष्टि से भी काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि जिन जिलों में अरुण सिंह जाएंगे वहां भाजपा के किस नेता की अधिक पकड़ है उसका भी फीडबैक लेंगे. वहीं पार्टी के भीतर गुटबाजी को खत्म कर समन्वय स्थापित करने का काम करेंगे.

पढ़ें.गार्गी पुरस्कार में लगाई बाध्यता पर भड़के वासुदेव देवनानी...लाउडस्पीकर पर प्रतिबंध लगाने की मांग

अरुण सिंह के बाद नड्डा और शाह का बनेगा कार्यक्रम
मई में अरुण सिंह के प्रस्तावित संगठनात्मक दौरे के बाद राजस्थान में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का दौरा होने की संभावना है. अरुण सिंह अपने संगठनात्मक दौरे के दौरान जो फीडबैक एकत्रित होगा उससे पार्टी आलाकमान को अवगत कराएंगे. साथ ही यह भी तय होगा कि आगामी दिनों में किन मुद्दों को उठाकर राजस्थान में भाजपा के पक्ष में माहौल बनाना है. अरुण सिंह अपने प्रवास के दौरान बीजेपी जिला मुख्यालय भवनों के निर्माण कार्य की भी जानकारी लेंगे ताकि बाद में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के कार्यक्रम के दौरान नवनिर्मित भाजपा जिला कार्यालय के भवनों का लोकार्पण कराया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details