राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

गहलोत सरकार मंत्रिमंडल विस्तार नहीं करने के लिए कोरोना और चुनाव की संजीवनी ले रही है: अरुण सिंह - Rajasthan News

जयपुर दौरे पर आए राजस्थान भाजपा (Rajasthan BJP) प्रभारी अरुण सिंह (Arun Singh) ने गहलोत सरकार (Gehlot Government) पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार मंत्रिमंडल विस्तार (Cabinet Expansion in Rajasthan) नहीं करने के लिए कोरोना और चुनाव की संजीवनी ले रही है.

Arun Singh targeted Gehlot, Arun Singh on Jaipur tour
अरुण सिंह

By

Published : Aug 7, 2021, 8:06 AM IST

Updated : Aug 7, 2021, 9:15 AM IST

जयपुर. भाजपा (BJP) के राष्ट्रीय महामंत्री और राजस्थान प्रभारी अरुण सिंह ने 12 में से 6 जिलों में ही पंचायती राज चुनाव की घोषणा किए जाने के मामले में गहलोत सरकार (Gehlot Government) पर निशाना साधा है. अरुण सिंह (Arun Singh) ने कहा है कि मंत्रिमंडल विस्तार (Cabinet Expansion in Rajasthan) नहीं करने के लिए गहलोत सरकार कोरोना और इन चुनावों को संजीवनी के रूप में इस्तेमाल कर रही है.

पढ़ें- बाढ़, बारिश और नुकसान...CM गहलोत ने दिए विशेष गिरदावरी के निर्देश

शुक्रवार देर रात जयपुर आए अरुण सिंह ने जयपुर एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में यह बात कही. सिंह ने कहा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) अपने आलाकमान को मंत्रिमंडल विस्तार नहीं करने के पीछे यही हवाला देंगे कि अभी पंचायती राज चुनाव (Panchayati Raj Election) हैं. जब यह पूरे हो जाएंगे तो बचे हुए जिलों के पंचायती राज चुनाव का ऐलान कर दिया जाएगा और इस तरह मंत्रिमंडल गठन करने से वो बचते रहेंगे.

अरुण सिंह ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना

अरुण सिंह के अनुसार भाजपा शासित कर्नाटक में हाल ही में मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ है, लेकिन राजस्थान में गहलोत सरकार (Gehlot Government) ऐसा करना ही नहीं चाहती. प्रदेश प्रभारी ने कहा कि इस प्रकार की सरकार ज्यादा दिनों तक चलती नहीं है और न ही जनता के काम कर पाती है.

राजस्थान में विपक्ष के रूप में भाजपा के कामकाज को अरुण सिंह ने सराहा. उन्होंने कहा कि युवा मोर्चा सहित पार्टी लगातार प्रदेश सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन (Protest) कर जनता को राहत पहुंचाने का काम कर रही है. आगे भी ऐसी रणनीति बनाकर प्रदेश सरकार को घेरा जाएगा.

Last Updated : Aug 7, 2021, 9:15 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details