जयपुर.राजस्थान भाजपा के नए प्रभारी और पार्टी में राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने नई जिम्मेदारी मिलने के बाद गुरुवार को प्रदेश भाजपा नेताओं की पहली संगठनात्मक बैठक ली. हालांकि, बैठक वर्चुअल तरीके से ली गई, लेकिन इसमें आगामी निकाय और पंचायती राज चुनाव को लेकर चर्चा हुई और इनमें जीत हासिल करने के लिए अरुण सिंह ने आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.
बैठक में अरुण सिंह ने इन चुनावों में केंद्र सरकार की उन तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रचार के माध्यम से जनता के बीच ले जाने के निर्देश दिए. साथ ही जीत का मंत्र भी दिया. खास तौर पर प्रधानमंत्री आवास योजना से लेकर किसानों और महिलाओं के लिए शुरू की गई योजनाओं और केंद्र सरकार के तमाम जन कल्याणकारी निर्णय को इन चुनाव में जनता के बीच रखने की बात कही. जिससे प्रदेश की जनता तक भी केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी पहुंच सके. आगामी निकाय और मौजूदा पंचायत राज चुनाव में भाजपा की तैयारियों को लेकर भी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने प्रदेश प्रभारी और सह प्रभारी को जानकारी दी.
पढ़ें-सीएम गहलोत का बड़ा फैसला, उचित मूल्य की दुकानों के आवंटन में महिलाओं को मिलेगा 30 फीसदी आरक्षण